गत चैंपियन भारत ने शुक्रवार को दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में एशिया कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए पूर्ण अभ्यास सत्र में भाग लिया। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ करेगा, जिसके बाद 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान से भिड़ेगा।
पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ रही टेस्ट सीरीज के बाद यह पहली बार था जब खिलाड़ियों ने एक साथ अभ्यास किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव, उप-कप्तान शुभमन गिल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा सभी ने नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
अभ्यास सत्र के दौरान कई सीनियर खिलाड़ी देखे गएगिल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट से पहले एक महीने का आराम मिला। टीम मैनेजमेंट ने बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कैंप नहीं लगाया और इसके बजाय खुद को ढालने के लिए दुबई जल्दी पहुंचने का फैसला किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल के टी20 टीम का हिस्सा होने के बाद संजू सैमसन के बल्लेबाजी क्रम को लेकर असमंजस की स्थिति है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे और सैमसन तीसरे नंबर पर खेलेंगे।
सीनियर खिलाड़ियों में, जसप्रीत बुमराह पर भी सबकी नजर थी। इस प्रारूप में उनका आखिरी मैच 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में हुआ था, जहां उनके 18 रन देकर 2 विकेट की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर सात रन से जीत हासिल की थी और 15 विकेट लेकर वह ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ भी बने थे।
इस वर्ष की शुरुआत में संयुक्त अरब अमीरात में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम ने मुख्य कोच गंभीर, बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया।
भारत बनाम पाकिस्तान – 14 सितंबरभारत इस टूर्नामेंट का निर्धारित मेजबान है, जिसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं।
एशिया कप में भारत के मैच: भारत बनाम यूएई – 10 सितंबर, भारत बनाम पाकिस्तान – 14 सितंबर, भारत बनाम ओमान – 19 सितंबर।
You may also like
बीवी के चार-चार` पति और ऊपर से बॉयफ्रेंड खुलासा होते ही गांव में मचा बवाल अजीबो-गरीब लव स्टोरी कि पुलिस भी सुनकर रह गई हैरान
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की जासूसी करना चाहता था अमेरिका, ऐनवक्त पर फेल हुआ मिशन
शेयर बाजार में तेजी के बीच सोना-चांदी में गिरावट, 10 ग्राम गोल्ड के लिए आज देने होंगे इतने रूपये
Video: बहु के हाथों में लगी थी मेहँदी तो ससुर किचन में जाकर बनाने लगे रोटियां, बोले- 'ये तो सौभाग्य की बात है'
पति बोला- तुम` जाओ बच्चों को मैं पाल लूंगा… फिर बॉयफ्रेंड से करा दी पत्नी की शादी पूरा गांव बना गवाह