एजबेस्टन मेंइंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदान पर एक हास्यास्पद दृश्य देखने को मिला। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के द्वारा एक जोरदार शॉट खेलने के दौरान यह घटना घटी।
भारतीय टीम दूसरी पारी के पहले सत्र में थी। पंत ने एक जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन, इस दौरान उनका बल्ला उनके हाथ से छूटकर उड़ता हुआ स्क्वायर-लेग अंपायर के पास जा गिरा। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।
34वें ओवर के दौरान हुई घटनाइस मजेदार घटना को देखकर दर्शक, फील्डर्स, अंपायर्स, कमेंटेटर्स और यहां तक कि खुद ऋषभ पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यह घटना तब हुई जब भारत अपनी दूसरी पारी में था और, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जॉश टंग ने 34वें ओवर की चौथी गेंद फेंकी थी।
देखें किस तरह ऋषभ पंत हाथ से फिसला बल्लाIt's all happening 😅
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2025
Big swing no ding from Rishabh Pant 😂 pic.twitter.com/bJ489vvEYb
भारतीय कप्तान शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर डटे थे, और भारत का स्कोर 34वें ओवर के बाद 165 रन और 3 विकेट था। ऋषभ पंत दो छक्कों और चार चौकों के साथ 21 गेंदों पर 32 रन जड़ चुके थे।
इस हास्यास्पद घटना के चार ओवर बाद लांच ब्रेक हुआ। भारत उस समय तक 357 रनों के साथ बढ़त हासिल किए हुए था। दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश कर रहे थे ताकि, भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड की टीम को ऑल आउट करने का मौका मिल सके, और सीरीज में बराबरी की जा सके।
भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (28 रन, 22 गेंद) तीसरे दिन के खेल में पहले ही आउट हो चुके थे। चौथे दिन के खेल के पहले सत्र में करुण नायर (26 रन, 46 गेंद) एवं केएल राहुल (55 रन, 84 गेंद) के विकेट गिरे। ऋषभ पंत ने पहली पारी में केवल 25 रन बनाए थे, और दूसरी पारी में उन्होंने 58 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्कों की मदद से 65 रनों की एक तेज पारी खेली।
You may also like
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
एजबेस्टन टेस्ट: शुभमन गिल का ऐतिहासिक शतक, सिराज-आकाशदीप की घातक गेंदबाजी से भारत जीत की ओर अग्रसर