Next Story
Newszop

22 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Send Push
MI vs DC (Image Credit- Twitter X) 1) दिल्ली को हराकर शान से प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, MI ने 59 रन से जीता मैच

का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में 121 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मुंबई ने 59 रनों से मैच अपने नाम किया। दिल्ली पर जीत के बाद 16 अंकों के साथ हार्दिक पांड्या की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स जिन्होंने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत तो की थी, लेकिन उस तरह से अंत नहीं कर पाई।

2) MI vs DC, Play of the Day: दिल्ली के खिलाफ 3 विकेट लेकर मिचेल सैंटनर बने मुंबई की जीत के हीरो

का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.2 ओवरों में 121 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मुंबई ने 59 रनों से मैच जीता। मुंबई की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे, मिचेल सैंटनर जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।

3) मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच का क्या रहा टर्निंग पॉइंट? जानें यहां

21 मई को का महत्वपूर्ण मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस ने 59 रन से अपने नाम किया। मुंबई इंडियंस की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके चलते टीम 180 के मजबूत टोटल तक पहुंच पाई। नमन धीर ने भी सूर्या का अच्छा साथ निभाते हुए 8 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों ने पारी के आखिरी दो ओवर में मुकेश कुमार और दुष्मंथा चमीरा को आड़े हाथों लेते हुए 48 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे। मुंबई इंडियंस की पारी के अंतिम दो ओवर ही इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहे।

4) IPL के 18 साल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला ये नजारा, एक ही प्लेयर ने दो बार किया डेब्यू

आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 181 रन का लक्ष्य दिया है। दोनों टीमों के बीच मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जो आज तक आईपीएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस मैच में माधव तिवारी ने डेब्यू किया। आपको बता दें, उन्हें दूसरी बार डेब्यू करने का मौका मिला है। इससे पहले उन्हें पंजाब किंग्स के खिलाफ धर्मशाला में भी डेब्यू का मौका मिला था।

5) MI के खिलाफ कुलदीप यादव ने हासिल किया बड़ा मुकाम, IPL में पूरा किया खास शतक

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपने करियर में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। MI के बल्लेबाज रयान रिकल्टन को आउट करते ही कुलदीप ने अपने आईपीएल करियर के 100 विकेट पूरे किए। साथ ही वह एक खास सूची में भी शामिल हो गए हैं। कुलदीप यादव आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। कुलदीप ने 97 मैचों में यह कारनामा किया है। अमित मिश्रा और वरुण चक्रवर्ती संयुक्त रूप से सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनर हैं। दोनों ने ही 83 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं लिस्ट में दूसरे पायदान पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 84 मैचों में 100 आईपीएल विकेट लिए थे।

6) India A के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान, दिग्गज गेंदबाज की हुई वापसी

भारत औ इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज से पहले इंडिया ए टीम और इंग्लैंड लायंस 30 मई से कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलेगी, जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने बुधवार, 21 मई को स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जेम्स रेव इंग्लैंड लायंस के कप्तान नियुक्त किए गए हैं। वहीं, दिग्गज गेंदबाज क्रिस वोक्स को भी टीम में जगह मिली है। क्रिस वोक्स टखने की चोट के बाद इंडिया ए के खिलाफ सीरीज से वापसी करते हुए नजर आएंगे। वोक्स के अलावा, रेहान अहमद और डैन मूसली जैसे इंटरनेशनल स्टार्स को भी इंग्लैंड लायंस के स्क्वॉड में जगह मिली है।

7) “शर्म की बात होगी…”, विराट के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद बेन स्टोक्स ने दिग्गज खिलाड़ी को भेजा था ऐसा मैसेज

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए वीडियो में बेन स्टोक्स ने विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर बात करते हुए बताया, “भारत को मैदान पर उनकी फाइटिंग स्पीरिट, उनकी competitiveness, उनकी जीत की इच्छा की कमी खलेगी। उन्होंने नंबर 18 को अपना बना लिया – शायद हम इसे किसी अन्य भारतीय शर्ट के पीछे कभी नहीं देख पाएंगे। वह इतने लंबे समय से एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। मैंने उन्हें मैसेज करके बताया कि इस बार उनके खिलाफ नहीं खेलना शर्म की बात होगी। मुझे विराट के खिलाफ खेलना पसंद है। हमने हमेशा इस मुकाबले का लुत्फ उठाया है क्योंकि हम मैदान पर एक जैसी मानसिकता रखते हैं – यह एक जंग है,

8) ‘GT के खिलाफ शतक बनाने के बाद मुझे 500 से ज्यादा मिस कॉल आए थे और मैंने…’, वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा खुलासा

CSK के खिलाफ मैच खत्म होने के बाद मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ बातचीत के दौरान युवा खिलाड़ी ने महत्वपूर्ण बातें साझा कीं। दरअसल, आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी ने कहा, ‘गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक बनाने के बाद मेरे को 500 से ज्यादा मिस कॉल आए थे और मुझे अपना मोबाइल स्विच ऑफ करना पड़ा था। शतक बनाने के बाद कई लोग मेरे से बात करना चाहते थे, लेकिन मैं यह सब ज्यादा नहीं चाहता हूं।

9) ऑरेंज कैप लिस्ट में बड़ा बदलाव, सूर्या टॉप-3 में और राहुल ने बटलर को धकेला

सूर्या ने डीसी के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के यशस्वी 14 मैचों में 559 रन हैं और वह चौथे पायदान पर खिसक गए। आरआर का अभियान समाप्त हो चुका है। वहीं, डीसी के केएल राहुल जारी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 12 मैचों में 504 रन बनाए हैं। राहुल ने एमआई वर्सेस डीसी मैच में 6 गेंदों में 11 रन बटोरे। उन्होंने जोस बटलर को सातवें स्थान पर धकेल दिया है। पर्पल कैप फिलहाल जीटी के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन के पास है। उन्होंने 12 मुकाबलों में 617 रन जोड़े हैं। दूसरे नंबर पर जीटी के कप्तान शुभमन गिल हैं, जिनके बल्ले से 12 मैचों में 601 रन निकले।

Loving Newspoint? Download the app now