भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते BCCI को को एक हफ्ते के लिए रोकना पड़ा। युद्ध जैसी स्थिति पैदा होने के चलते PBKS vs DC मैच को बीच में रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद बोर्ड ने 1 हफ्ते के लिए लीग को स्थगित कर दिया है। बोर्ड अगले कुछ दिनों में स्थिति का मुआयना करेगा और फिर नए शेड्यूल का ऐलान करेगा।
लीग के रोके जाने के बाद फैंस के जहन में इस समय सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई IPL 2025 को पूरा कर पाएगा या नहीं। ऐसे में फैंस के इस सवाल का जवाब BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया है। गांगुली का मानना है कि पाकिस्तान ज्यादा समय तक भारत का दबाव नहीं झेल पाएगा और जल्द ही IPL फिर से शुरू होगा।
आईपीएल 2025 को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयानटाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मीडिया से बातचीत के दौरान सौरव गांगुली ने कहा कि देश में युद्ध जैसी स्थिति है, और BCCI को ऐसा करना पड़ा क्योंकि बहुत सारे भारतीय और विदेशी खिलाड़ी हैं। आशा करते हैं कि IPL जल्द ही फिर से शुरू हो, क्योंकि टूर्नामेंट का एक महत्वपूर्ण चरण नजदीक है।
उन्होंने आगे कहा, “BCCI को यह करना पड़ा, खासकर धर्मशाला, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, जयपुर। ये सभी IPL के वेन्यू हैं। कल रात जो स्थिति हुई, उसके अनुसार ऐसा करना जरूरी है। समय के साथ, यह बेहतर होगा और मैच भी खेले जाएंगे। BCCI IPL को पूरा करेगा, और यह स्थिति बहुत जल्द खत्म हो जाएगी क्योंकि पाकिस्तान लंबे समय तक दबाव नहीं झेल पाएगा।”
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत का बांग्लादेश दौरा भी संकट में है, वहीं एशिया कप में भी टीम इंडिया के हिस्सा लेने की संभावना काफी कम है। ऐसे में बोर्ड के पास सीजन पूरा करने के लिए काफी समय होगा। अब देखना ये होगा कि बचे हुए आईपीएल मैचों के लिए बीसीसीआई क्या फैसला लेती है।
You may also like
India-Pakistan tension: खुद गई है पाकिस्तान के इस दावे की पोल, विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कही ये बात
India-Pakistan: सरकार इजाजत दे तो हम बॉर्डर पर जाने को तैयार, 1 लाख से अधिक रिटायर्ड सैनिकों ने लिखा पीएम मोदी को पत्र
जैसलमेर और बाड़मेर में लॉकडाउन जैसे हालात, पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
रोहित शर्मा को नहीं मिला टेस्ट में फेयरवेल, BCCI पर भड़के मनोज तिवारी
तीरंदाजी विश्व कप चरण 2-भारत ने टीम स्पर्धाओं में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता