आज यानी 22 अप्रैल को का बेहतरीन मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट रहते अपने नाम किया। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने काफी अच्छी शुरुआत की थी। टीम की ओर से एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पहले विकेट के लिए 87 रन की बहुमूल्य साझेदारी की थी। जहां एक तरफ एडन मार्करम ने 33 गेंद पर तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन की तूफानी पारी खेली थी वहीं दूसरी ओर मिचेल मार्श ने 45 रन का योगदान दिया था।
इन दो खिलाड़ियों के अलावा आयुष बडोनी ने 36 रन का योगदान दिया। हालांकि बाकी बल्लेबाज इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। निकोलस पूरन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए जबकि अब्दुल समद ने दो रन बनाए। डेविड मिलर भी सिर्फ 14* रन ही बना पाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुकेश कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 33 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के किसी भी बल्लेबाज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
बता दें कि, लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और ऐसा लग रहा था कि वह 200 रन के आंकड़े को आसानी से पार कर लेंगे। हालांकि मुकेश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया। मुकेश कुमार ने इस मैच में मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, अब्दुल समद और आयुष बडोनी का विकेट झटका। उनका गेंदबाजी स्पेल इस मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। यही नहीं मुकेश कुमार ने प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड भी अपने नाम किया।
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज कीदिल्ली कैपिटल्स की ओर से सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए इस मैच को अपने नाम किया। मुकेश कुमार की शानदार गेंदबाजी के बाद टीम के बल्लेबाजों ने अपनी भूमिका काफी अच्छी तरह से निभाई।
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से केएल राहुल ने 57* रन बनाए जबकि अभिषेक पोरेल ने 51 रन का योगदान दिया। कप्तान अक्षर पटेल ने 34* रन की बहुमूल्य पारी खेली। लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से एडन मार्करम ने गेंदबाजी में भी अपना कमाल दिखाया और तीन ओवर में 30 रन देकर दो विकेट झटके।
You may also like
Weather update: राजस्थान में गर्मी का सितम जारी, एक दो दिन लोगों को लू से मिलेगी राहत, कई जिलों के तापमान में आई गिरावट
पहलगाम हमले में 20 पर्यटकों की मौत, वर्ल्ड मुस्लिम लीग से लेकर ईरान और यूएई तक ने क्या कहा?
23 और 24 अप्रैल को इन राशि वालो को मिल सकती है खुशखबरी…
Pahalgam Terror Attack: सऊदी से लौटे PM, राहुल ने की शाह से बात, उमर अब्दुल्ला को भी मिलाया फोन, अबतक 26 लोगों की मौत
कोटा के मोतीपुरा गांव में हंगामा! बजरंग दल ने कथित धर्मांतरण मामले में 50 से ज्यादा लोगों को पकड़ा, जाने क्या है पूरा मामला