इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम के एजबस्टन मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब भारत का स्कोर 211 पर पांच विकेट हो गया था।
इसके बाद, जडेजा ने कप्तान गिल के साथ रन बनाने का जिम्मा उठाया और बिना कोई जोखिम भरे शाॅट खेलते हुए छठे विकेट के लिए 203 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि, मुकाबले में जडेजा 137 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हो गए और टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाने से महज 11 रन दूर रह गए। तो वहीं, दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने जडेजा और भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
इरफान पठान ने दिया बड़ा बयानबर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद, इरफान पठान ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कहा- उन्होंने बैकफुट पर जो शॉट खेले, खास तौर पर कवर और मिड-ऑफ के बीच जो चौके लगाए, वे मुश्किल शॉट थे। अगर गेंद थोड़ी तेज हो या ज्यादा उछली तो आप ऐसे शॉट खेलते हुए अपना विकेट खो सकते हैं।
हालांकि, वह गेंद के ऊपर आने की कोशिश कर रहे थे। जब वह आउट हुए तो वह ऐसा नहीं कर पाए, क्योंकि गेंद शरीर की तरफ ज्यादा थी। हालांकि, जब भी उन्हें थोड़ी सी भी चौड़ाई मिली, तो उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।
इरफान ने आगे कहा- कल (पहले दिन) जब गली और स्लिप के बीच से चौका निकला तो गेंद ने उनका बाहरी किनारा ले लिया, लेकिन इसके अलावा उन्होंने जो नियंत्रण दिखाया और जो पारी खेली वह रविंद्र जडेजा के लिए जरूरी थी।
पांचवें दिन उनकी गेंदबाजी के बारे में मेरे समेत कई लोगों ने बात की थी और ऐसा नहीं है कि खिलाड़ी को आलोचना के बारे में पता नहीं है। आप और टीम दोनों दबाव में थे और आपने शानदार पारी खेली।
You may also like
बर्मिंघम टेस्ट : दूसरी पारी में भारत 64/1, कुल बढ़त 244 रन की हुई
आईओसी की वजह से एशिया कप हॉकी के लिए भारत आ रही पाकिस्तान टीम
पीएम मोदी का भोजपुरी प्रेम देख कलाकारों ने की तारीफ, बताया गर्व का पल
गुनाः नानाखेड़ी पर बने बाढ़ जैसे हालात, सडक़ पर 3 से 4 फिट तक पानी
अनूपपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक ने झलवारा–शहडोल रेलखंड का किया संरक्षा निरीक्षण