एशिया कप 2025 को अपने नाम करने के बाद, अब भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज की मेजबानी करने वाली है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर, गुरूवार से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि, मुकाबले के शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस यह जानने को उत्सुक नजर आ रहे हैं कि आखिरी वे इस मैच को कहां पर देख सकते हैं। तो वहीं, इस खबर में हम आपको इस मैच की टीवी पर कैसे, कब और कहां, लाइव स्ट्रीम व अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
फैंस यहां पर देख पाएंगे भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैचगौरतलब है कि करीब 7 साल बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई है। इस सीरीज का पहला मैच 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में भारतीय समयनुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा। जबकि टाॅस मुकाबले से आधे घंटे पहले होगा।
इस टेस्ट मैच को भारतीय क्रिकेट फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। इसके अलावा मुकाबले की सीधी लाइव स्ट्रीमिंग जियोस्टार ऐप व वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
बता दें कि यह शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होने वाली है। इस सीरीज के दौरान गिल बल्ले से और कप्तानी से छाप छोड़ना चाहेंगे।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाॅडभारत– शुभमन गिल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), एन. जगदीसन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
वेस्टइंडीज: रोस्टन चेस (कप्तान), जोमेल वार्रिकन (उपकप्तान), केवलन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, जेडिया ब्लेड्स, जोहान लेने, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स
You may also like
Vaastu Shastra: किचन में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए आपको ये चीजें, नहीं तो बिगड़ने लगता हैं पूरा...
गांधी जयंती पर योग कार्यक्रम में शामिल हुई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
देश को फिर से अपने स्वरूप में खड़ा करने का समय आ गया है: मोहन भागवत
वन्यजीव सप्ताह: जंगलों की खामोशी और विलुप्त होती प्रजातियों के बीच भारत का वैश्विक संदेश
उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील, अहिंसा और मन में करुणा का भाव रखें