भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद दोनों टीमें 387-387 रनों की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड ने शनिवार को भारत की पहली पारी को 387 रनों पर समेट दिया और अपनी दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 2 रन बना लिए। भारत ने तीसरे दिन के आखिरी सत्र में 71 रनों के भीतर पांच विकेट गंवाए, लेकिन फिर भी स्कोर बराबर करने में सफल रहा।
इंग्लैंड की रणनीति, दूसरा ओवर टालादिन का खेल खत्म होने में कुछ मिनट शेष थे, जब इंग्लैंड के बल्लेबाज दूसरी पारी के लिए उतरे। इंग्लिश बल्लेबाजों ने जानबूझकर समय बर्बाद करने की रणनीति अपनाई ताकि दूसरा ओवर न फेंका जाए। स्टंप्स के समय जैक क्रॉली 2 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि बेन डकेट ने खाता नहीं खोला था।
भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शनभारत के लिए केएल राहुल ने शानदार 100 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। इन पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के 387 रनों के स्कोर की बराबरी की।
इंग्लिश बल्लेबाजों की समय बर्बादी, भारतीय खिलाड़ियों का गुस्साइंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजों ने समय बर्बाद करने की कोशिश की। जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो रन बने। तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली ने जानबूझकर तैयार होने में देरी की, जिसे देखकर बुमराह ने उन्हें टोका। इसके बाद, जैसे ही बुमराह गेंद फेंकने के लिए अंपायर के पास पहुंचे, क्रॉली क्रीज से हट गए, जिससे भारतीय खिलाड़ी भड़क गए। कप्तान शुभमन गिल ने इस पर खुलकर नाराजगी जताई।
क्रॉली और गिल के बीच बहसAlways annoying when you can't get another over in before close 🙄 pic.twitter.com/3Goknoe2n5
— England Cricket (@englandcricket) July 12, 2025
पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रॉली की अंगुली में चोट लगी, जिसके बाद उन्होंने फीजियो को बुलाया। इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर अपनी नाराजगी जाहिर की। कप्तान शुभमन गिल ने क्रॉली से गंभीरता से बहस की, जिससे मैदान पर तनावपूर्ण माहौल बन गया।
You may also like
गरीबों को न्याय दिलाने के लिए अच्छे वकीलों को सामने आना चाहिए : रालोद नेता मलूक नागर
नीतीश कुमार की है गारंटी, एक करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार : नीरज कुमार
बिहार में कानून का राज, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई तय : शाहनवाज हुसैन
क्या हैं भारत के ढोंगी बाबाओं के काले कारनामे? जानें छांगुर बाबा से लेकर आसाराम तक की सच्चाई!
तुला वार्षिक राशिफल 2025 : आर्थिक लाभ मिलेगा लेकिन भावुकता में खर्च भी बढेगा