पंजाब किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच आज 20 अप्रैल, रविवार को जारी के 18वें सीजन का 37वां मैच, न्यू चंडीगढ़ के मुलांपुर स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में आरसीबी ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
तो वहीं, पंजाब किंग्स की पारी के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसे विराट कोहली के फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि मैच में अनुभवी स्पिनर क्रुणाल पांड्या पावरप्ले में गेंदबाजी का 5वां ओवर करने आए, इस दौरान उन्हें विराट कोहली को खुद फील्ड सेट करते हुए देखा गया। जबकि कप्तान रजत पाटीदार है। तो वहीं, मैच में क्रुणाल द्वारा ऐसा करना कोहली फैंस को पसंद नहीं आए हैं और वे कह रहे हैं कि कोहली बीजीटी विजेता कप्तान हैं, उनका कुछ तो सम्मान करो क्रुणाल पांड्या।
साथ ही बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सीनियर खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार आईपीएल में देखने को मिला है। इससे पहले क्रुणाल पांड्या के भाई हार्दिक पांड्या, जो मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं, वह पिछले सीजन पांच बार के आईपीएल चैंपियन रोहित शर्मा की मैदान पर फील्डिंग सेट करते हुए नजर आए थे। तो वहीं, अब फैंस क्रुणाल की तुलना उनके भाई से कर रहे हैं।
देखें इस घटना की वायरल वीडियोपंजाब ने आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा 158 रनों का लक्ष्यkrunal pandya, he is a BGT winning captain bro, please respect 😭😭pic.twitter.com/Yu5uisPQ9k
— 🐐 (@itshitmanera) April 20, 2025
खैर, आपको इस मैच के बारे में जानकारी दें, तो पंजाब किंग्स ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 157 रन बनाए हैं। टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ही 33 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए, तो प्रियांश आर्या ने 22, जोश इंग्लिश ने 29 और शशांक सिंह ने 31 रनों की पारी खेली। तो वहीं अंत में मार्को यान्सेन 25* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, आरसीबी की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा रोमारियो शेफर्ड को 1 विकेट मिला।
You may also like
Apple Warning: Install iOS 18.4.1 Now to Prevent Hackers from Exploiting CoreAudio and RPAC Flaws
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ∘∘
लगातार हार के बावजूद सीएसके के लिए धोनी इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं?
अब अमेरिका जाना हुआ सस्ता, 10-15 फीसदी तक कम हो गया किराया, ट्रंप की पॉलिसी या कुछ और है वजह?
आंधी, बारिश और हीटवेव…UP-MP और राजस्थान में आंधी-बारिश के साथ हीटवेव का अलर्ट, IMD की चेतावनी..