के हर सीजन में कोई ना कोई टेक्नोलॉजी मैदान पर बहुत सुर्खियां बटोरती है, इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जहां इस बार के सीजन में एक रोबोटिक डॉग खबरों में बना हुआ है, जिसके साथ कुछ दिनों पहले धोनी भी मस्ती करते हुए नजर आए थे। अब इस डॉग का पाला नेहरा जी से पड़ गया और उसी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
“रोबोटिक डॉग” से क्या बात कर रहे थे आशीष नेहरा?के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें “रोबोटिक डॉग” नजर आ रहा है। पहले ये डॉग बल्लेबाज शाहरुख खान के साथ वर्क आउट करता दिखा, फिर पीछे से कोच आशीष नेहरा आ गए। जिसके बाद कोच साहब इस रोबोटिक डॉग के पास बैठ गए और इसका नाम पूछने के साथ मस्ती करते दिखे। साथ ही नेहरा ने इस डॉग को High five भी दिया, अब ये वीडियो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहा है।
आप भी देखो आशीष नेहरा का ये वाला वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
दूसरी ओर IPL 2025 में गुजरात टाइटंस टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है, जिसके बाद ये टीम अंक तालिका के तीसरे स्थान पर है। गुजरात टीम ने अभी तक कुल 6 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को चार मैचों में जीत मिली है और दो मैचों में टीम हारी है। ऐसे में देखना होगा की आगे इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
एक बार खिताब अपने नाम कर चुकी है गुजरात टाइटंस टीम*हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस टीम ने साल 2022 में किया था IPL का डेब्यू।
*इस टीम ने पहले सीजन में ही राजस्थान को मात देकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती थी।
*उसके बाद GT ने साल 2023 में भी फाइनल खेला था, लेकिन CSK से मिली थी हार।
*अब देखना होगा की गिल की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन आगे कैसा रहता है इस सीजन।
You may also like
6 साल के युवक के पेट से निकले 39 सिक्के और 37 चुंबक के टुकड़े, पेट में दर्द के बाद लाया गया था अस्पताल ⑅
सोनीपत: युवा एक राष्ट्र-एक चुनाव मुहिम में निभाएं भूमिका: डॉ अरविंद शर्मा
जींद : परिवर्तनशील मौसम ने किसानों के माथे पर उकेरी चिंता की लकीरें
सोनीपत: सब्सिडी पर ढैंचा-मूंग बीज के लिए किसान परेशान, सरकारी दुकानों से लौट रहे खाली हाथ
फरीदाबाद में बारातघर निर्माण पर भिड़े मुस्लिम समुदाय के दो गुट