वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन को टी20 क्रिकेट के सबसे स्टाइलिश और खतरनाक खिलाड़ियों में गिना जाता है। हाल ही में उन्होंने 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर फ्रेंचाइजी लीग्स पर पूरा ध्यान देने का फैसला किया।
पूरन ने इस साल कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को कप्तान के तौर पर खिताब जिताया था, और टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
हाल ही में CricTracker को दिए इंटरव्यू में जब पूरन से पूछा गया कि उनके हिसाब से टी20 क्रिकेट इतिहास के पांच सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ कौन हैं। उनके जवाब ने सभी को चौंका दिया, क्योंकि उनकी इस सूची में एमएस धोनी, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे बड़े नाम शामिल नहीं थे। पूरन ने इन पांच बल्लेबाजों को बेस्ट टी20 बल्लेबाज के तौर पर चुना:
1. क्रिस गेलक्रिस गेल टी20 क्रिकेट के यूनिवर्स बॉस हैं। उनके नाम सबसे ज़्यादा रन, शतक और छक्के लगाने के रिकॉर्ड हैं। उन्होंने टी20 में 175 रन की सबसे बड़ी पारी खेली और 10,000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के चलते पूरन ने उन्हें अपने टॉप-5 ऑल-टाइम टी20 बल्लेबाजों में शामिल किया।
2. विराट कोहलीकोहली टी20 क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन, शतक और फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड बनाया है। कोहली दो बार टी20 वर्ल्ड कप प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रह चुके हैं। उनकी बल्लेबाजी में क्लास, एग्रेसन और स्थिरता का शानदार संतुलन दिखता है। इसी कारण निकोलस पूरन ने उन्हें अपने टॉप-5 ऑल टाइम टी20 बल्लेबाजों में जगह दी।
3. कीरोन पोलार्डवेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर हैं, जिन्हें टी20 का बेहतरीन फिनिशर कहा जाता है। उन्होंने मुंबई इंडियंस को पाँच आईपीएल खिताब जिताने में बड़ा योगदान दिया। अपनी पावर हिटिंग और मैच पलट देने की क्षमता के कारण पूरन ने उन्हें अपने टॉप-5 ऑल टाइम टी20 बल्लेबाजों में शामिल किया।
4. जोस बटलरबटलर इंग्लैंड के स्टार टी20 बल्लेबाज हैं, जिन्हें उनकी ताबड़तोड़ हिटिंग और शांत कप्तानी के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2022 में इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताया था और आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा शतक (7) का रिकॉर्ड बनाया। बटलर की खासियत है हर परिस्थिति में रन बनाना और मैच का रुख पलट देना। इसी कारण निकोलस पूरन ने उन्हें अपने टॉप-5 ऑल टाइम टी20 बल्लेबाजों में शामिल किया।
5. एबी डिविलियर्सपूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान जिन्हें मिस्टर 360° कहा जाता है, हर दिशा में शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लेजेंड्स में उन्होंने 431 रन बनाए और टाॅप स्कोरर रहे। निकोलस पूरन की यह लिस्ट बताती है कि वे उन बल्लेबाज़ों को पसंद करते हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट की सोच और रोमांच को नई दिशा दी।
You may also like
 - आज का वृषभ राशिफल, 1 नवंबर 2025 : आर्थिक लाभ पाएंगे, देखें और क्या होने वाला है आज
 - एकˈ वक्त था जब सलमान संग करती थीं रोमांस, आज चिकन बेचकर कमा रही हैं रोज़ी-रोटी﹒
 - मुख्यमंत्री से जेपीएससी सदस्य ने की मुलाकात
 - अनूपपुर: फरार पशु तस्करी का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
 - फेफड़ों को साफ करने के लिए आयुर्वेदिक ड्रिंक का सरल नुस्खा





