भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 में एक खास शतक लगा सकते हैं। गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए इस बार, एशिया कप को टी20 फाॅर्मेट में खेला जा रहा है।
तो वहीं, इस दूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह एक खास उपलब्धि को अपने नाम कर सकते हैं। और अर्शदीप ने ऐसा कर लिया, तो वह भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनकर, इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर सकते हैं।
अर्शदीप सिंह लगाएंगे विकेट्स का शतकबता दें कि 26 साल के अर्शदीप सिंह, भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले गए 63 टी20 मैचों में 18.3 की शानदार औसत व 8.3 की इकाॅनमी से कुल 99 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर अर्शदीप आगामी एशिया कप में एक विकेट और हासिल कर लेते हैं, तो वह भारत की ओर से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे।
इससे पहले भारत के लिए किसी भी गेंदबाज ने टी20आई क्रिकेट में 100 विकेट हासिल नहीं किए हैं। हालांकि, युजवेंद्र चहल ने खेले गए 80 मैचों में 96 विकेट हासिल किए हैं, लेकिन वह अगस्त 2023 के बाद, भारत के लिए सबसे छोटे फाॅर्मेट में नहीं खेले हैं।
भारत का पहला मैच 10 सितंबर कोबता दें कि एशिया कप की गत चैंपियन भारतीय टीम, अपने खिताब की रक्षा करने के लिए पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। इसके बाद भारत का सामना 14 सितंबर को पाकिस्तान से दुबई में होगा। इसके बाद, भारत का ग्रुप ए में आखिरी लीग मैच ओमान के साथ 19 सितंबर को अबू धाबी में खेला जाएगा।
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीमसूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल
You may also like
ENG vs SA 1st T20I: टूटेगा Jonny Bairstow का महारिकॉर्ड, कार्डिफ के मैदान पर सिर्फ 4 रन बनाकर इतिहास रचेंगे Jos Buttler
ट्रंप की रणनीति : चीन-भारत पर भारी टैक्स लगाओ, रूस पर दबाव बनाकर पुतिन को वार्ता की मेज पर लाओ
Health Tips: ये हैं वो 7 संकेत जो बताते हैं कि हार्ट अटैक आने वाला है.. समय पर नहीं दिया ध्यान तो होगा खतरा
सिरदर्द और हड्डियों का दर्द क्यों है खतरनाक? विशेषज्ञों ने बताया लंग कैंसर का कनेक्शन
Apple ने तोड़ा भारतीयों का 'दिल', इन देशों में भारत से भी सस्ती है iPhone 17 Series