बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। तो वहीं, 8 जुलाई को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने कुसल मेंडिस की शानदार 124 रनों की पारी के दम पर, बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 286 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन जब बांग्लादेश इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 39.4 ओवरों में महज 186 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, तीसरे वनडे मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं तो मेजबान श्रीलंका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 285 रन बनाए। हालांकि, टीम को पहला झटका 13 रनों के टीम स्कोर पर लगा, जब सलामी बल्लेबाज निशान मधुशंका सिर्फ 1 रन बनाकर तंजिम हसन साकिब के खिलाफ कैच आउट हो गए।
लेकिन इसके बाद मिडिल ऑर्डर में कुसल मेंडिस ने 124 रनों की पारी खेली, तो चरित असलंका ने 58 रनों की कमाल की पारी खेली, और टीम का स्कोर 250 के पार लगाया। दूसरी ओर, बांग्लादेश की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो तस्कीन अहमद व मेहदी हसन मिराज को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा तंजिम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम व शमीम हुसैन को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, जब बांग्लादेश श्रीलंका से मिले 286 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो टीम की ओर से बेहद ही खराब बल्लेबाजी देखने को मिली। पूरी टीम 39.4 ओवरों में सिर्फ 186 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच में उसे 99 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदौय ही 51 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, मेजबान श्रीलंका की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। असीता फर्नाडो और दुशमंता चमीरा को 3-3 विकेट मिले, तो दुनित वेल्लालगे व वानिंदू हसरंगा को 2-2 विकेट मिले।
You may also like
बाघ ने किया भैंस का शिकार, खींचते-खींचते दिखा परेशान; अंत में दिखाया असली 'ताकत'
नोएडा में उमस से परेशान लोगों के लिए राहत वाली बारिश, एनसीआर में मौसम हुआ कूल-कूल
Happy Guru Purnima 2025 Shayari: गुरु पूर्णिमा के मौके पर भेजें ये भावपूर्ण शायरियां
ओहो इतनी खराब इमेज! सीमेंट वाले खरीदने आए पाकिस्तान की सरकारी एयरलाइंस, और कितनी कराएगा बेइज्जती?
एचईसी में सफल रही देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल : भवन सिंह