Next Story
Newszop

इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे वैभव सूर्यवंशी, इंग्लैंड दौरे के लिए किया गया टीम में शामिल

Send Push

Vaibhav Suryawanshi (Photo Source: BCCI)

बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट समिति ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम का चयन किया है। इस दौरे में 50 ओवर का अभ्यास मैच, उसके बाद पांच मैचों की यंग वनडे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो बहु-दिवसीय मैच खेले जाएंगे।

बीसीसीआई ने आज यानी गुरुवार, 22 मई को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय U19 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में 2 IPL स्टार -आयुष म्हात्रे और की किस्मत चमकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज आयुष को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय U19 टीम के इंग्लैंड दौरे का आगाज 24 जून से होने जा रहा है।

आईपीएल में वैभव ने किया शानदार प्रदर्शन

आयुष की चेन्नई सुपर किंग्स और वैभव की राजस्थान रॉयल्स, दोनों टीमें IPL 2025 प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, ऐसे में यह दोनों खिलाड़ी पहले मैच से उपलब्ध रह सकते हैं। आईपीएल के जारी सीजन में इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखना ये होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में ये कैसा प्रदर्शन करते हैं।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है, जूनियर क्रिकेट कमेटी ने 24 जून से 23 जुलाई, 2025 तक होने वाले इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत के U19 को चुना है। इस दौरे में 50 ओवर का वार्म-अप मैच शामिल है, इसके बाद पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज और इंग्लैंड U19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच होंगे।

भारत U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

इंडिया U19 के इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल-

24 जून- 50 ओवर वॉर्म अप मैच, लॉफबोरो यूनिवर्सिटी

27 जून- पहला वनडे, होव

30 जून- दूसरा वनडे, नॉर्थम्प्टन

2 जुलाई- तीसरा वनडे, नॉर्थम्प्टन

5 जुलाई- चौथा वनडे, वॉर्सेस्टर

7 जुलाई- पांचवां वनडे, वॉर्सेस्टर

12 जुलाई- पहला मल्टी डे मैच, बेकेनहैम

20 जुलाई- दूसरा मल्टी डे मैच, चेम्सफ़ोर्ड

Loving Newspoint? Download the app now