ऋतुराज गायकवाड़ ने बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड बी में वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेले जा रहे दूसरे सेमीफाइनल के पहले दिन शानदार शतक जड़ा।
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के खिलाफ इस अहम मुकाबले के पहले सत्र में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए गायकवाड़ का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठवां शतक था।
गायकवाड़ ने नई गेंद के खिलाफ सावधानी बरती और यशस्वी जायसवाल (तीन गेंदों पर 4 रन) और हार्विक देसाई (चार गेंदों पर 1 रन) के शुरुआती विकेट गिरने के बावजूद एक छोर पर डटे रहे। उनके 100 रनों में से केवल 28 रन ही तेज गेंदबाजों के खिलाफ आए, उनकी इस ठोस पारी की वेस्ट जोन के डगआउट ने खूब सराहना की। उन्होंने स्पिनरों पर, खासकर लंच के बाद के सत्र में, धावा बोला।
स्पिनर्स पर बनाया दबदबाउन्होंने अपनी 131वीं गेंद पर 13 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने हर्ष दुबे की बायें हाथ की स्पिन गेंद पर कवर क्षेत्र में ड्राइव लगाकर यह यादगार उपलब्धि हासिल की। महाराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने स्पिनरों का सामना करते हुए शॉट सिलेक्शन के मामले में काफी सहजता दिखाई।
मैच और अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो, वेस्ट जोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खलील अहमद और दीपक चाहर ने दिन की शुरुआत में ही दो-दो विकेट लेकर जायसवाल और हार्विक को आउट कर दिया। हर्ष दुबे की तेज गेंदबाजी ने आर्य देसाई (84 गेंदों पर 39 रन) का विकेट लिया। श्रेयस अय्यर क्रीज पर काफी अच्छे दिख रहे थे, लेकिन 28 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गए।
गायकवाड़ ने अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ घरेलू टेस्ट सीरीज आ रही हैं। अगर यह स्टार बल्लेबाज इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखता है, तो प्रशंसकों और भारतीय घरेलू क्रिकेट पर नजर रखने वाले कई क्रिकेट पंडितों के अनुसार, उन्हें टीम में जगह मिलने की पूरी संभावना है।
कोहनी में फ्रैक्चर के कारण गायकवाड़ आईपीएल 2025 के अधिकांश मैचों से बाहर हो गए थे, जो उनके और सीएसके के लिए काफी निराशाजनक घटना थी।
You may also like
ब्रिटेन पीएम और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री के भारत दौरे से क्या होगा फायदा? रक्षा विशेषज्ञ ने बताया
शादी का झांसा देकर सिपाही ने की हदें पार! दो बच्चों की मां का सनसनीखेज आरोप
Shubman Gill के नाम दर्ज हुआ Unwanted Record, टीम इंडिया के 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
IND vs WI: शुभमन गिल को सिर में लगी चोट! यशस्वी जायसवाल ने किया मजेदार कॉन्कशन टेस्ट; देखिए VIDEO
इस देश में किताबें पढने से कम हो` जाती हैं अपराधी की जेल की सजा जानिए इस देश का नाम