Next Story
Newszop

17 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
(Image Credit- Twitter/X)

1) वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड का हुआ उद्घाटन, कई दिग्गज ने लिया इस समारोह में हिस्सा

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उनका प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और रोहित शर्मा की फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। बता दें कि, हाल ही में रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद, उन्होंने टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था। खैर, आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम के एक स्टैंड को हिटमैन के नाम समर्पित कर दिया है। शुक्रवार 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक खास कार्यक्रम में रोहित शर्मा स्टैंड का उद्घाटन हुआ। रोहित शर्मा सहित कई दिग्गज लोग इस समारोह में उपस्थित थे।

2) आईपीएल 2025 में भाग लेने के लिए मुस्तफिजुर रहमान को मिली NOC, लेकिन फिर भी BCB ने दिया DC को झटका

आईपीएल को फिर से 17 मई से शुरू किया जा रहा है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब फिर से यह लीग शुरू होने वाली है। हालांकि, इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट चुके हैं। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को मुस्ताफिजुर रहमान को जैक फ्रेजर मैगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। जिन्हें अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी दे दिया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर को 18 मई से लेकर 24 मई के बीच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने की अनुमति दे दी है।

3) इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI, गिल को बैटिंग ऑर्डर में नीचे धकेला

आईपीएल 2025 के बाद भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। अभी तक टीम इंडिया की इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज की टीम की घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, जल्द ही बीसीसीआई इसको लेकर बड़ा ऐलान कर सकता है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक, साई सुदर्शन या देवदत्त पड्डिकल में से किसी एक को नंबर तीन पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

4) भारतीय फैन पर बुरी तरह भड़के मिचेल स्टार्क… गुस्से में बोल दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने ये फैसला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल को देखते हुए लिया है, जो 11-15 जून लॉर्ड्स में खेला जाएगा। स्टार्क जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। स्टार्क का आईपीएल से दूर रहने का फैसला दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा झटका है। फ्रेंचाइजी को अब कम समय में तेज गेंदबाज का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। इस बीच, सोशल मीडिया पर मिचेल स्टार्क का एक वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है, जहां स्टार्क एक फैन पर प्राइवसी भंग करने के लिए भड़क गए।

5) इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम का हुआ ऐलान, ईशान किशन, करुण नायर की हुई वापसी

पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के आगामी दौरे के लिए भारत ए टीम की घोषणा कर दी है, अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी गई है। करुण नायर और ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है। इंडिया ए टीम कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। भारत ए का दौरा इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले होगा। ए टीम 13 से 16 जून तक बेकेनहैम में सीनियर टीम के साथ एक ‘इंट्रा-स्क्वाड’ मैच भी खेलेगी। पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में शुरू होगा।इंडिया ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

6) लोगों का ध्यान खुद पर नहीं चाहते…टेस्ट से संन्यास ले चुके विराट कोहली को लेकर बोले क्रिकेट निदेशक बोबाटृ

बोबाट ने आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पहली बात यह है कि विराट वैसे ही खेल रहे हैं, जैसे वह पहले खेलते थे। लोगों और देश का ध्यान उन पर ही है और वह अब और ऐसा नहीं चाहते। वह इस साल आरसीबी के साथ क्या हासिल कर सकते हैं, इस बारे में ही ध्यान लगाए हैं। वह हमेशा यही करते हैं। ’’ उन्होंने आगे कहा, ”मैं यह कहना चाहूंगा कि भारत के लिए टेस्ट खिलाड़ी के रूप में उन्होंने जो कुछ किया है, उस पर उन्हें बहुत गर्व होना चाहिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक ऐसी फ्रेंचाइजी है, हम सभी को अपने खिलाड़ियों पर बहुत गर्व है, खासकर उनके प्रदर्शन पर। 120 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलना और लगभग 10,000 रन बनाना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।”

7) आरसीबी के लिए गुड न्यूज, कप्तान रजत पाटीदार की फिटनेस पर आई बड़ी अपडेट

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के निदेशक मो बोबाट ने कहाकि कप्तान रजत पाटीदार उंगली की चोट से तेजी से उबर रहे हैं और उसकी सूजन भी काफी कम हो गई है। पाटीदार ने गुरुवार और शुक्रवार को सुरक्षा के लिए पट्टी पहने बिना ही नेट पर बल्लेबाजी की थी। इससे शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उनकी उपलब्धता की उम्मीद बढ़ गई है। बोबाट ने कहाकि रजत की उंगली ठीक है। उसके हाथ में चोट लगी थी लेकिन वह धीरे-धीरे ठीक हो रहा है।

8) हार्दिक पांड्या की कैप्टेंसी के फैन हुए सुनील गावस्कर, मुंबई इंडियंस की जीत का राज बताया

आईपीएल के स्थगित होने से ठीक पहले गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में तीन विकेट से हराया। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ की है। सुनील गावस्कर ने कहा, ”हमने पिछले साल से इस साल जो बदलते हुए देखा है कि उनको फैंस का सपोर्ट मिल रहा है। पिछले साल उनको मुंबई के दर्शक सपोर्ट नहीं कर रहे थे। लेकिन इस साल सभी उनके पीछे थे और वो सभी जीत के लिए उनका समर्थन कर रहे थे।”

9) IPL 2025 आज से बहाल; पॉइंट्स टेबल में फिर शुरू होगी उठापटक, जानें प्लेऑफ की रेस में कौन किससे आगे

IPL 2025 आज से बहाल होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव और सैन्य टकराव के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लीग को एक हफ्ते से भी ज्यादा के लिए सस्पेंड कर दिया था, मगर अच्छी बात यह रही कि BCCI ने लीग को रीस्टार्ट करने में ज्यादा देरी नहीं की। IPL का नया शेड्यूल बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है, लीग बहाल होने पर पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। RCB vs KKR मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बेंगलुरु वर्सेस कोलकाता मैच भारतीय समयानुसार साढ़े सात बजे शुरू होगा।

Loving Newspoint? Download the app now