रोहित शर्मा के संन्यास के बाद जब शुभमन गिल को टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया, तब क्रिकेट जगत में कई चर्चाएं थीं। लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने इंग्लैंड दौरे पर अपने पहले शतक के साथ सभी आलोचनाओं का जवाब दे दिया। लीड्स में खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रनों का मजबूत स्कोर बनाया।
इस शानदार प्रदर्शन में कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई। गिल 127 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर डटे हैं। उनके इस पहले कप्तानी शतक ने उनके गुरु और पूर्व विश्व चैंपियन युवराज सिंह का दिल जीत लिया। युवराज ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की।
युवराज सिंह की बधाई: गिल के लिए गर्व का पलयुवराज सिंह ने X पर लिखा कि “कुछ चीजें सितारों में लिखी होती हैं। टेस्ट कप्तान के रूप में आपके पहले विदेशी शतक के लिए शुभमन गिल को बधाई! आपने दिखा दिया कि आप इस जिम्मेदारी को कितनी गंभीरता से लेते हैं। आपके बल्ले ने सारी बातें कह दीं। शानदार प्रदर्शन, और भविष्य में भी ऐसे ही कमाल की उम्मीद है!”
जायसवाल का शतकीय प्रहारयशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 101 रनों की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 8वां शतक पूरा किया। हालांकि, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा। जायसवाल की इस पारी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी और गिल के साथ मिलकर उन्होंने टीम को स्थिरता प्रदान की।
गिल-पंत की नाबाद साझेदारीदिन के अंत तक शुभमन गिल और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। गिल 127 और पंत 65 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रनों की अटूट साझेदारी ने भारत को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
You may also like
तंत्र क्रियाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है इस पौधे की जड़, जानिए क्यों है तांत्रिकों की फेवरेटˏ
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिलˏ
Rajasthan Housing Board ने बढ़ाई जमीनों की दरें! जयपुर समेत 5 जिलों में प्लॉट खरीदना हुआ महंगा, जानिए कितनी बढ़ी कीमतें
एनपीए पर सियासत : कांग्रेस ने कर्जदारों की सूची मांगी, भाजपा ने पारदर्शी नीतियों को बताया उपलब्धि का कारण
अखिलेश यादव ने मस्जिद में भाजपा नेताओं के सद्बुद्धि की दुआ मांगी: एसटी हसन