अगली ख़बर
Newszop

Shafali Verma ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाल दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं

Send Push

India Women vs South Africa Women World Cup Final: भारत की युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shafali Verma )ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025  के फाइनल मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से गजब रिकॉर्ड  बना दिया। 

वर्मा ने पहले ओपनिंग बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल किया और सात ओवर में 36 रन देकर दो विकेट हासिल की। वह पुरुष और महिला वनडे वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी क्रिकेटर बनी। जिन्होंने फाइनल मुकाबले में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली हो और गेंदबाजी में दो या उससे ज्यादा विकेट लिए हों।

शेफाली से पहले यह कारनामा श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा ने किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए 1996 वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी  में 124 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 42 रन देकर 3 विकेट लिए थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि शेफाली पहले वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थी। प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया है और वह सेमीफाइनल में पहली बार खेली। 

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें