आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार (26 अक्टूबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को घटाकर 27 ओवर प्रति टीम कर दिया गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और बांग्लादेश को सिर्फ 119 रन पर रोक दिया।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ सुमैया अख्तर महज 2 रन बनाकर आउट हो गईं, जबकि रुबिया हैदर भी 13 रन से आगे नहीं बढ़ सकीं। हालांकि मध्यक्रम में शर्मिन अख्तर ने जिम्मेदारी लेते हुए 36 रन की सबसे बड़ी पारी खेली और टीम को संभालने की कोशिश की।
उनके अलावा शोभना मोस्तरी ने भी 26 रन जोड़े। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह फ्लॉप रहीं और आठ खिलाड़ी तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सकीं। निचले क्रम के जल्दी आउट होने के कारण बांग्लादेश की पूरी पारी 27 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 119 रन का ही स्कोर खड़ा कर पाई। ऐसे में डीएलएस नियम के तरह भारत को जीत के लिए 126 रन का लक्ष्य मिला है।
भारत की गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, जबकि श्री चरणी ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली।
टीमें इस मैच के लिए
भारतीय महिला (प्लेइंग इलेवन): प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): सुमैया अख्तर, रुब्या हैदर जेलिक, शर्मिन अख्तर, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबेया खान, नाहिदा अख्तर, निशिता अख्तर निशी, मारुफा अख्तर।
You may also like

पीकेएल-12 एलिमिनेटर-1: अयान के दम पर पटना पाइरेट्स की सातवीं जीत, जयपुर पिंक पैंथर्स टूर्नामेंट से बाहर

जहां हर दिशा में कौशल की नर्मदा बहे, वही है महाकौशल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

परमात्मा ने शरीर कर्म के लिए दिया है, सत्कर्मों से समाज की करें सेवा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

खतरनाक टूथपेस्ट: जानें इसके हानिकारक तत्व और पारंपरिक विकल्प

गुलशन ग्रोवर: संघर्ष से सफलता की कहानी





