Next Story
Newszop

KL Rahul ने दोहराया इतिहास, लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले बने सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज़

Send Push
image

KL Rahul Record: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर केएल राहुल ने एक बार फिर खुद को साबित किया और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। तीसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में राहुल की शानदार बल्लेबाज़ी ने उन्हें भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में उनकी निरंतरता और विदेशी पिचों पर शानदार प्रदर्शन से इस मुकाबले में उन्होंने ऐसा कारनामा किया है जो 93 साल में सिर्फ एक और भारतीय कर सका था।

लॉर्ड्स की पिच और केएल राहुल का रिश्ता अब और भी खास हो गया है। तीसरे इंग्लैंड-भारत टेस्ट में भारत की पहली पारी में शनिवार, 12 जुलाई को राहुल ने शानदार शतक जड़ा, जो उनका लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट शतक था। इससे पहले उन्होंने 2021 में यहां 129 रन की यादगार पारी खेली थी।

राहुल ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर सिंगल लेकर अपने 100 रन पूरे किए। ये उनका टेस्ट करियर का 10वां शतक रहा और सबसे खास बात ये रही कि इनमें से 9 उन्होंने विदेशी ज़मीन पर बनाए हैं। इस शतक के साथ ही राहुल भारत के लिए लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले दिलीप वेंगसरकर ने यहां तीन शतक ठोके थे। यानी 1932 के बाद पहली बार किसी भारतीय ने यह उपलब्धि दोहराई है।

लॉर्ड्स में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीयों की लिस्ट लंबी है, लेकिन राहुल ने अब खुद को वेंगसरकर जैसे दिग्गज के करीब खड़ा कर लिया है। दिलीप वेंगसरकर के नाम लॉर्ड्स में 3 शतक हैं, जबकि राहुल अब 2 शतक के साथ उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं।

लॉर्ड्स में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़:

दिलीप वेंगसरकर ndash; 3 शतक केएल राहुल ndash; 2 शतक वीनू मांकड़ ndash; 1 शतक गुंडप्पा विश्वनाथ ndash; 1 शतक रवि शास्त्री ndash; 1 शतक मोहम्मद अजहरुद्दीन ndash; 1 शतक सौरव गांगुली ndash; 1 शतक अजीत आगरकर ndash; 1 शतक राहुल द्रविड़ ndash; 1 शतक अजिंक्य रहाणे ndash; 1 शतक Also Read: LIVE Cricket Score

इतना ही नहीं, राहुल इंग्लैंड में सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीयों में भी टॉप पर आ गए हैं। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ (6 शतक) सबसे आगे हैं, लेकिन राहुल अब 4 शतक के साथ सचिन तेंदुलकर, पंत और वेंगसरकर जैसे खिलाड़ियों की बराबरी कर चुके हैं।।

Loving Newspoint? Download the app now