Next Story
Newszop

Andries Gous का टूटा दिल, Kieron Pollard ने MLC 2025 के फाइनल में गिराते-गिराते पकड़ा कमाल का कैच; देखें VIDEO

Send Push
image

Kieron Pollard Catch: मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) टूर्नामेंट के फाइनल में सोमवार, 14 जुलाई को एमआई न्यूयॉर्क (MI New York) ने वाशिंगटन फ्रीडम (Washington Freedom) को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हराकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच एमआई न्यूयॉर्क के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एंड्रीस गौस (Andries Gous)का दिल तोड़ते हुए एक कमाल का कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना वाशिंगटन फ्रीडम की इनिंग के पहले ओवर में घटी। ये ओवर एमआई न्यूयॉर्क के लिए ट्रेंट बोल्ट कर रहे थे जिन्होंने अपनी पांचवीं बॉल फुलर लेंथ पर मिडिल और लेग स्टंप के बीच डिलीवर की। यहां एंड्रीस गौस ने एक फ्लिक शॉट खेला जो कि उनके बैट से ठीक से कनेक्ट नहीं हुआ और वो गेंद हवा में चली गई।

यहां पर ही कीरोन पोलार्ड की इस पूरे सीन में एंट्री हुई। वो मिड ऑफ की तरफ से दौड़ते हुए बॉल के नीचे पहुंचे जिसके बाद उन्होंने इस कैच को पकड़ने की भरसक कोशिश की। खास बात ये है कि जब वो ये कोशिश कर रहे थे तब तीन-चार बार बॉल उनके हाथ से गिरते-गिरते बचा, लेकिन आखिर में इस 38 साल के खिलाड़ी ने बॉल को अपने हाथों में समा ही लिया और इस तरह एंड्रीस गौस आउट हुए।

आप कीरोन पोलार्ड के इस कमाल के कैच का वीडियो नीचे देख सकते हो जो कि MLC के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है। बात करें अगर इस मुकाबले में कीरोन पोलार्ड के प्रदर्शन की तो वो अपनी बैटिंग और बॉलिंग से कुछ खास योगदान नहीं कर पाए और एमआई की इनिंग के दौरान उन्होंने सिर्फ 3 बॉल खेली जिस पर वो जीरो रन पर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने 2 ओवर गेंदबाज़ी भी की जिसमें उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किए 20 रन लुटाए। हालांकि उन्होंने फील्डिंग से जरूर योगदान किया और एंड्रीस गौस के अलावा जैक एडवर्ड्स का भी कैच पकड़ा।

Third time#39;s the charm for Kieron Pollard as he takes a #CognizantClutchCatch to dismiss Andries Gous! pic.twitter.com/Kr9aqpeCTG

mdash; Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) July 14, 2025

बात करें अगर MLC 2025 के फाइनल की तो डलास के मैदान पर वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद एमआई न्यूयॉर्क ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन बनाए। इसके जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 175 रन ही जोड़ पाई और इस तरह एमआई न्यूयॉर्क ने ये मैच 5 रन से जीतकर सीजन का टाइटल अपने नाम कर लिया।

Loving Newspoint? Download the app now