ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर बेन कटिंग (Ben Cutting) ने अपनी ऑलटाइम टी-20 इलेवन चुनी है। अपनी इस टीम में उन्होंने चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है, वेस्टइंडीज के तीन, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका औऱ अफगानिस्तान का 1-1 खिलाड़ी है। बता दें कि 2016 आईपीएल चैंपियन का हिस्सा रहे कटिम 200 से ज्यादा टी-20 मैच खेल चुके हैं।
क्रिकट्रैकर से बातचीत में चुनी गई अपनी टीम में कटिंग ने क्रिस गेल औऱ रोहित शर्मा को बतौर ओपनर को चुना है। गेल के नाम टी-20 क्रिकेट में 14000 से ज्यादा रन बनाए हैं वहीं रोहित ने बतौर कप्तान पांच आईपीएल के खिताब जीते हैं। विराट कोहली औऱ एबी डी विलियर्स को उन्होंने नंबर 3 और 4 पर रखा है।
उन्होंने एमएस धोनी को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर चुना है औऱ उन्हें ही टीम का कप्तान बनाया है। धोनी ने भारत को 2007 टी-20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ कई आईपीएल ट्रॉफी जीतीं।
इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर आंद्रे रसेल औऱ शेन वॉटसन को अपनी टीम में जगह दी है। दोनों ही अपने करियर के दौरान गेंद औऱ बल्ले दोनों से योगदान के लिए जाने गए हैं।
स्पिन गेंदबाजी डिपार्टमेंट में उन्होंने राशिद खान औऱ सुनील नारायण को चुना है। दोनों ही गेंदबाज इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में शुमार है। तेज गेंदबाजी के लिए उन्होंने जसप्रीत बुमराह औऱ लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज गेंदबाजों को चुना है।
बेन कटिंग द्वारा चुनी गई ऑलटाइम टी-20 इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Scoreक्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, शेन वॉटसन, राशिद खान, सुनील नारायण, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।
You may also like
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'
करियर के अंत तक टेस्ट में जडेजा 4,000 रन और 400 विकेट के आंकड़े को पार कर जाएंगे: पटेल
संत प्रेमानंद महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ, आश्रम ने अफवाहों का किया खंडन
मुख्यमंत्री धामी ने रेल मंत्री से की मुलाकात, अश्विनी वैष्णव ने उत्तराखंड के रेल प्रस्तावों पर जताई सहमति
रोहित और विराट के संन्यास के बाद केएल राहुल पर है बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल