दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स के फिर से टीम से जुड़ने की घोषणा कर दी। हालांकि टीम की तरफ से यह भी बताया गया कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टॉर्क और साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवोन फेरेरिया उपलब्ध नहीं हैं।
अपने बयान में डीसी ने स्टार्क और फेरेरिया के आईपीएल के बाकी मैचों के लिए भारत न लौटने के उनके फैसले को सपोर्ट किया है।
स्टार्क की अनुपलब्धता के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया है। रहमान भी स्टार्क की तरह ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, उन्हें जैक फ्रेजर मैक्गर्क की जगह टीम से जोड़ा गया है। मैक्गर्क निजी वजहों से भारत वापस नहीं लौट रहे हैं।
मैक्गर्क का वापस न आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है। वह मौजूदा समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। वहीं मुस्तफिजुर रहमान के जुड़ने से टीम की गेंदबाजी खासकर तेज गेंदबाजी मजबूत हुई है। मैक्गर्क के न आने की वजह से डीसी को रहमान को जोड़ने और स्टार्क की कमी को पूरा करने का मौका मिल गया।
मुस्तफिजुर रहमान मेगा ऑक्शन में शामिल थे। लेकिन अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ियों की तरह रहमान को भी तब किसी टीम ने नहीं खरीदा था। मुस्तफिजुर रहमान पिछले सीजन सीएसके का हिस्सा थे। वे 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं और अब तक 57 मैचों में 61 विकेट हासिल कर चुके हैं। रहमान 2022-2023 सीजन में डीसी का हिस्सा रह चुके हैं।
मैक्गर्क का वापस न आना दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका है। वह मौजूदा समय के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। वहीं मुस्तफिजुर रहमान के जुड़ने से टीम की गेंदबाजी खासकर तेज गेंदबाजी मजबूत हुई है। मैक्गर्क के न आने की वजह से डीसी को रहमान को जोड़ने और स्टार्क की कमी को पूरा करने का मौका मिल गया।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
लिवर की सेहत को खतरे में डालने वाली 4 चीजें, स्वस्थ रहने के लिए क्या खाएं
IPL 2025: DC vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
ग्रेटर नोएडा : रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बड़ी घटना टली
हॉकी इंडिया ने अर्जेंटीना में चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की
पंजाब के बठिंडा में प्रेमिका के ब्लैकमेल से तंग आकर प्रेमी ने दी जान