विक्टर म्पित्सांग के साल 2023 में हटने के बाद से यह पद खाली था। उनके जाने के बाद टेस्ट कोच शुक्री कोनराड और सीमित ओवरों के कोच रॉब वॉल्टर टीमों का चयन करते थे, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी-2025 के बाद जब वॉल्टर ने पद छोड़ा, तो कोनराड ने सभी फॉर्मेट्स की जिम्मेदारी संभाल ली।
पैट्रिक मोरोनी ने स्कूल स्तर पर खेल और मार्केटिंग निदेशक के रूप में काम किया है। वह कई चयन समितियों का हिस्सा रहे हैं, जिनमें यूथ मेंस टैलेंट आइडेंटिफिकेशन प्रोग्राम और लायंस क्रिकेट के चीफ सेलेक्टर जैसे पद शामिल हैं।
मोरोनी साल 2001 से चयनकर्ता के रूप में कौशल को निखारते आ रहे हैं। इससे पहले, एसए नेशनल अकादमी, एसए इमर्जिंग और सीनियर अंडर-19 पुरुष टीमों के लिए चीफ सेलेक्टर रह चुके हैं।
सीएसए के नेशनल टीम्स और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर एनोक एनक्वे ने कहा, "सीएसए को यह घोषणा करते हुए गर्व है कि पैट्रिक अब सीनियर पुरुष प्रोटियाज टीम के संयोजक चयनकर्ता की अहम भूमिका निभाएंगे।"
उन्होंने कहा, "खेल की उनकी गहरी समझ और प्रतिभा की पहचान और सेलेक्शन में उनके दशकों के अनुभव के चलते वह इस भूमिका के लिए सबसे उपयुक्त हैं। हमें खुशी है कि पैट्रिक अब हमारी टीम का हिस्सा हैं। हम उनके साथ मिलकर काम करने और उनके सकारात्मक प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हैं।"
सीएसए के नेशनल टीम्स और हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर एनोक एनक्वे ने कहा, "सीएसए को यह घोषणा करते हुए गर्व है कि पैट्रिक अब सीनियर पुरुष प्रोटियाज टीम के संयोजक चयनकर्ता की अहम भूमिका निभाएंगे।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreऔपचारिक रूप से मोरोनी के कार्यकाल की शुरुआत 1 अगस्त से होगी। यह कार्यकाल तीन साल का होगा।
Article Source: IANSYou may also like
PM Kisan 20वीं किस्त का इंतजार खत्म? 18 जुलाई को आ सकता है बड़ा ऐलान!
बिहार में सुभासपा गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव : ओम प्रकाश राजभर
प्रसिद्ध गायक कॉनी फ्रांसिस का निधन, उम्र 87 वर्ष
गुरुग्राम: बरसात के बीच हुई चार लोगों की मौत पर डीसी ने एसडीएम से मांगी रिपोर्ट
मां ने मासूम बेटा-बेटी को कुएं में फेका, मौत