भारत 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर मौजूद है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के विरुद्ध अपना पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से जीता था, जिसके बाद पाकिस्तान को 88 रन से शिकस्त दी। हालांकि, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले को 3 विकेट से गंवा दिया।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 89 रन से शिकस्त दी थी, जिसके बाद श्रीलंका के विरुद्ध अगला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन से जीत हासिल की।
इस मुकाबले में भारत को स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी। ऋचा घोष पिछले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी कर चुकी हैं। गेंदबाजी में क्रांति गौड़ और स्नेह राणा विपक्षी खेमे को परेशान कर सकती हैं।
ऑस्ट्रेलिया को बेथ मूनी और एशले गार्डनर से बल्लेबाजी में उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में अलाना किंग और किम गार्थ भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकती हैं।
विशाखापत्तनम के इसी मैदान पर भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले के दौरान स्विंग और टर्न देखने को मिला था। रविवार को बारिश की आशंका नहीं है। यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। इस विश्व कप के अधिकांश मैदानों की तरह यहां भी काफी नमी रहेगी। शाम को मैदान पर ओस नजर आएगी, जिससे टॉस के समय टीमों के फैसले पर असर पड़ सकता है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते, जबकि 11 मैच टीम इंडिया के नाम रहे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा। इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 59 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 48 मैच जीते, जबकि 11 मैच टीम इंडिया के नाम रहे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया की टीम: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट्ट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनक्स, डार्सी ब्राउन, जॉर्जिया वोल।
Article Source: IANSYou may also like
PAK vs SA: अर्श से फर्श पर गिरी पाकिस्तानी टीम, दो ही गेंद में हो गया खेल, पर्ची प्लेयर का सपना भी टूटा
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थाली` में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
रजा मुराद ने याद किए अपने यादगार किरदार, फैंस ने की तारीफ
IPL 2026: डेविड मिलर को रिलीज कर LSG इन तीन सितारों पर लगा सकती है बड़ा दांव
दुर्गापुर गैंगरेप मामला: ममता बनर्जी बोलीं, “लड़कियों को सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना चाहिए”