अगली ख़बर
Newszop

CWC 2025: रन दौड़ते हुए गिरीं श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू, फैंस की सांसें अटकीं कुछ पल के लिए; VIDEO

Send Push
image

कोलंबो में खेले जा रहे आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू को मैदान पर दर्दनाक पल झेलना पड़ा। रन लेते हुए उन्हें अचानक पैरों में खिंचाव महसूस हुआ और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि बाद में उन्होंने फिर से बल्लेबाजी के लिए वापसी की और टीम के फैंस को राहत दी।

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के 12वें मुकाबले में शनिवार (11 अक्टूबर) को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कोलंबो में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 253 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और हसिनी परेरा पारी की शुरुआत करने उतरीं।

लेकिन श्रीलंका के लिए बड़ा झटका उस वक्त लगा जब छठे ओवर में अट्टापट्टू रन लेते वक्त घायल हो गईं। इंग्लैंड की स्पिनर लिंसी स्मिथ की तीसरी गेंद पर अटापट्टू ने मिडविकेट की ओर शॉट खेला और एक रन के लिए दौड़ीं। जैसे ही उन्होंने स्प्रिंट लगाया, उन्हें पैरों में खिंचाव महसूस हुआ। नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचते ही उन्होंने बैट नीचे फेंक दिया और वहीं गिर पड़ीं।

उनकी तकलीफ देखकर मैदान पर मौजूद इंग्लैंड की खिलाड़ी, अंपायर और श्रीलंकाई साथी तुरंत पहुंच गए। श्रीलंका की फिजियो टीम भी मैदान पर आई और जांच के बाद जब देखा कि अट्टापट्टू चल नहीं पा रहीं, तो उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उस समय वह सिर्फ 7 रन पर खेल रही थीं और श्रीलंका का स्कोर 18 रन था।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

हालांकि राहत की बात यह रही कि अट्टापट्टू की चोट गंभीर नहीं थी। मेडिकल टीम ने उन्हें जल्दी ठीक कर दिया और वह 23वें ओवर में टीम का तीसरा विकेट गिरने के बाद फिर से बल्लेबाजी के लिए लौटीं। उनके लौटने से टीम और फैंस दोनों को बड़ी राहत मिली।

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस हारने के बाद शानदार बल्लेबाजी की। कप्तान नेट साइवर-ब्रंट ने टीम की कमान संभाली और शानदार शतक जड़ते हुए 117 रन बनाए। उनकी इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं टैमी ब्यूमोंट ने 32 और हीथर नाइट ने 29 रन का योगदान दिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

श्रीलंका की ओर से इनोका राणवीरा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 3 विकेट झटके। उदेशिका प्रबोधनी और सुगंधिका कुमारी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कविशा दिलहारी को 1 सफलता मिली।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें