Shane Warne and Marlon Samuels Fight: ये एक ऐसा झगड़ा था जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। सबसे बड़ी बात ये कि इसमें 43 साल के वे ग्रेट शेन वार्न शामिल थे, जिनके नाम 25.41 औसत से 708 टेस्ट विकेट (दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज) हैं। दूसरे क्रिकेटर थे वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स जो बिग बैश लीग के उस सीजन में खेल रहे विदेशी खिलाड़ियों में से एक थे।
संयोग से, इन दोनों के ही नाम क्रिकेट से सस्पेंड होने और ग्राउंड के अंदर और बाहर के ढेरों विवाद में शामिल होने के कई किस्से हैं। एक-दूसरे के लिए इनकी ये कड़वाहट और नापसंदगी कई साल तक चर्चा में रही और ये सिलसिला, दोनों का खिलाड़ी के तौर पर करियर खत्म होने के बाद भी जारी रहा। वार्न और सैमुअल्स के बीच ये कड़वाहट क्रिकेट की सबसे दिलचस्प और शर्मनाक स्टोरी में से एक है। मेलबर्न शहर की ही दोनों टीम, मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच इस मैच में एक महान स्पिन गेंदबाज का रिकॉर्ड भीड़ के सामने इस तरह की बदनाम झड़प में शामिल होना क्रिकेट के लिए कतई अच्छा न था। आइये उस मैच पर नजर डालें और जानें कि आखिर हुआ क्या था :
मैच कौन सा था : मेलबर्न, 6 जनवरी, 2013, मेलबर्न स्टार्स (कप्तान शेन वार्न) और मेलबर्न रेनेगेड्स (कप्तान आरोन फिंच) के बीच बिग बैश लीग में
मेलबर्न स्टार्स 20 ओवर में 146/9 (राइट 29, शेरिडन 3-36)
मेलबर्न रेनेगेड्स 18.5 ओवर में 147/1 (फिंच 67*)
रेनेगेड्स 9 विकेट से जीत
प्लेयर ऑफ द मैच आरोन फिंच 67* (47)
हुआ क्या था : 2013 में मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच इस महत्वपूर्ण बैश लीग मैच के दौरान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में घरेलू टी20 क्रिकेट के लिए रिकॉर्ड 46,581 दर्शकों की भीड़ मौजूद थी और सभी ने इन दो स्टार खिलाड़ियों के बीच एक विस्फोटक टकराव देखा। दोनों के लिए इसका अंत निराशाजनक ही रहा क्योंकि जहां एक ओर स्पिन दिग्गज पर भारी जुर्माना लगा, वहीं वेस्टइंडीज से आए खिलाड़ी को एक बाउंसर से गेंद आंख में लगने से बड़ी घातक चोट आई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था।
असल में ये किस्सा तब शुरू हुआ जब मेलबर्न स्टार्स की पारी के दौरान, बल्लेबाजी कर रहे डेविड हसी के दूसरे रन के लिए मुड़ते हुए, रेनेगेड्स के ऑलराउंडर सैमुअल्स ने उनकी जर्सी पकड़ ली। हसी ने इसका बुरा नहीं माना और न ही कोई झगड़ा किया पर उनके कप्तान शेन वार्न को ये सब पसंद नहीं आया।
रेनेगेड्स की बल्लेबाजी के दौरान जब सैमुअल्स क्रीज पर आए तो दूसरे छोर पर उनके कप्तान आरोन फिंच थे। वार्न ने हल्की-फुल्की स्लेजिंग से शुरुआत की जो धीरे-धीरे एक दूसरे पर सीधे कमेंट में बदल गई। आखिरकार वार्न उबल पड़े और वेस्टइंडियन खिलाड़ी से सीधे कहा- #39; क्या तुम कुछ और लोगों को पकड़ना चाहते हो? भाड़ में जाओ मार्लोन।#39; उसके बाद वार्न ने बल्लेबाज को उसकी शर्ट से पकड़ लिया और उसकी ओर उंगली से इशारा किया। अंपायर ने फौरन आगे आ वार्न को रोका।
एक ओवर के बाद, और उबाल तब आया जब सैमुअल्स के एक शॉट से गेंद वार्न की तरफ गई और उसे फील्ड करने के बाद वार्न ने गेंद वापस सैमुअल्स की ओर ऐसे फेंकी जैसे उन्हें ही निशाना बनाया हो। गेंद सैमुअल्स से जा टकराई तो गुस्से में सैमुअल्स ने भी अपना बैट हवा में वार्न की तरफ उछाल दिया। अंपायर शांति बहाल करने के लिए बीच में आ गए पर जो हुआ उसने क्रिकेट पर ऐसा दाग छोड़ दिया जिससे ये क्रिकेट की सबसे बदसूरत लड़ाई में से एक बन गई। दोनों ने एक-दूसरे को गालियां दीं और सैमुअल्स को जो भी वार्न ने कहा वह सब फॉक्स स्पोर्ट्स के उस माइक्रोफोन के जरिए सुना जा रहा था, जो उस समय वॉर्न ने ग्राउंड से खेल के बारे में कमेंट करने के लिए पहना हुआ था। उन्होंने तो कमेंटेटरों से भी पूछा- #39;जब कोई आप पर बैट फेंके तो आपको क्या करेंगे?#39;
इसके बाद क्या हुआ: सैमुअल्स बाद में लसिथ मलिंगा के एक बाउंसर से आंख में चोट लगने के कारण 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। उनकी टीम रेनेगेड्स ने बहरहाल ये मैच तब 9 विकेट से जीत लिया जब उनके हिस्से की 7 गेंद बची थीं। इस जीत से रेनेगेड्स बीबीएल के उस सीजन में सेमीफाइनल में पहुंच गए। स्टार्स ने सेमीफाइनल में भी जगह बनाई लेकिन संयोग ये रहा कि मेलबर्न की ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।
जो भी हुआ उस पर हसी को बड़ा अफसोस था क्योंकि ये सारा किस्सा सैमुअल्स के हल्के मूड में उनकी शर्ट पकड़ने से शुरू हुआ था। बहरहाल उनके कप्तान वार्न को यह बात बुरी लगी और फिर इसके बाद तो सब कुछ कंट्रोल से बाहर होता चला गया। वार्न का जानबूझकर गेंद सैमुअल्स की ओर फेंकना और जवाब में उनका अपने बैट को हवा में उछालना कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने वाले थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोनों खिलाड़ियों पर कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने का आरोप लगाया।
किसे क्या सजा मिली : वार्न पर अश्लील और आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल के अलावा #39;गलत और जानबूझकर शारीरिक संपर्क#39; के आरोप सही माने गए और बिग बैश लीग ने इसके लिए वॉर्न पर 4500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगाया (गलत और जानबूझकर शारीरिक संपर्क के लिए 3000 डॉलर + अश्लील भाषा के लिए 1000 डॉलर + अंपायर के फैसले के विरोध के लिए 500 डॉलर) और साथ में एक मैच न खेलने का बैन। सैमुअल्स पर भी #39;ख़राब व्यवहार#39; का आरोप लगा क्योंकि उन्होंने बैट फेंका और गलत एवं जानबूझकर शारीरिक संपर्क बनाया पर सैमुअल्स को इसके लिए सिर्फ फटकार लगाकर छोड़ दिया।
दुर्भाग्य से, वार्न और सैमुअल्स ने, कभी अपने मतभेदों को न तो आपस में सुलझाया और न ही इसके लिए कोई कोशिश की। इसके उलट सालों तक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर चुभने वाले कमेंट करते रहे। टीवी कमेंटेटर के रोल में वार्न ने सैमुअल्स की आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ा।
वैसे जब वार्न को सजा सुनाई थी तो उन्होंने संकेत दिया था कि वह मैच खेलने से बैन के विरुद्ध अपील करेंगे लेकिन बाद में अपील नहीं की और अपनी टीम से उम्मीद की कि उनके बिना भी फाइनल में पहुंचेंगे। तब जरूर वार्न ने अपने एक्शन पर निराशा जाहिर की थी और ट्वीट किया, #39;जब मैं क्रिकेट खेलता था तो ऐसा जुनून था कि खेलने के साथ-साथ, क्रिकेट की इमेज को भी दिल से महत्व देता था...इसलिए कल रात कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर में जो कुछ किया उससे मैं निराश हूं। उस पर मुझे जो कड़ी सजा मिली, उससे भी मैं बहुत निराश हूं!#39;
बाद में वार्न ने ये भी कहा कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ऐसा डिसीप्लिनरी एक्शन लेगा और कहा, #39;कभी-कभी हमें खेल में ये सब देखने में मजा आता है, हम इसे पसंद करते हैं - हम रोबोट नहीं हैं लेकिन शायद मैंने हर हद को पार कर लिया। मैं अपने व्यवहार के लिए माफी चाहता हूं।#39; जो भी कहा पर सच ये है कि उस दिन, मार्लन सैमुअल्स के साथ उनकी तीखी नोकझोंक ने एमसीजी को बाउंड्री या विकेट से नहीं, एक-दूसरे पर फेंके बैट और गेंद से जगमगा दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
- चरनपाल सिंह सोबती
You may also like
पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई के बाद पीएम मोदी का भाषण, चार बड़े संदेश
ड्रग्स तस्करी मामले में व्यापारी हरप्रीत सिंह तलवार की जमानत याचिका खारिज
Working rules changed in England : भारतीय छात्रों, प्रवासियों और पेशेवरों के लिए चुनौतियां बढ़ीं
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने स्पष्ट रूप से पूरी दुनिया को बताया कि भारत की शर्तें क्या हैं : प्रवीण खंडेलवाल