West Indies vs Australia 1st Test Dream11 Prediction: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला बुधवार, 25 जून से केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप ट्रेविस हेड को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो जो कि एक बड़ी इनिंग खेलकर आपको काफी सारे पॉइंट्स जीता सकते हैं। बता दें कि ट्रेविस हेड के नाम 57 टेस्ट इंटरनेशनल का अनुभव है जिसमें उन्होंने 9 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 42.01 की औसत से 3739 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ट्रेविस हेड गेंदबाज़ी की भी काबिलियत रखते हैं और उनके नाम 15 टेस्ट विकेट भी दर्ज हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप पैट कमिंस या रॉस्टन चेज का चुनाव कर सकते हो।
WI vs AUS 1st Test Match Details
दिन - बुधवार, 25 जून 2025 समय - 07:30 AM IST वेन्यू - केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
Kensington Oval, Barbados Pitch Report
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां अब तक 55 टेस्ट इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। बता दें कि इन मुकाबलों में से 20 रन चेज और 17 मैच रन डिफेंड करते हुए जीते गए हैं।
ये भी जान लीजिए कि इस मैदान पर आखिरी टेस्ट इंटरनेशनल साल 2022 में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था जो कि पांच दिन के खेल के बाद ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मुकाबले में चार इनिंग में कुल 1,238 रन और 30 विकेट गिरे थे।
WI vs AUS Test Head To Head Record
कुल - 120 ऑस्ट्रेलिया - 61 वेस्टइंडीज - 33 ड्रॉ - 25 टाई - 01
WI vs AUS 1st Test Dream11 Team
विकेटकीपर - एलेक्स कैरी, शाई होप, जोश इंगलिस बल्लेबाज़ - उस्मान ख्वाजा, क्रैग ब्रैथवेट, ट्रेविस हेड (कप्तान) ऑलराउंडर - बीयू वेबस्टर, रॉस्टन चेज गेंदबाज़ - मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (उपकप्तान), अल्जारी जोसेफ।
WI vs AUS Predicted Playing 11
West Indies Probable XI : क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेस (कप्तान), शाई होप (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वारिकन, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स
Australia Probable XI : उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, नाथन लियोन।
WI vs AUS 1st Test Dream11 Prediction, WI vs AUS Dream11 Team, WI vs AUS Test Series, Fantasy Cricket Tips, WI vs AUS Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, West Indies vs Australia
Also Read: LIVE Cricket Score
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
You may also like
ट्रम्प ने जापान और दक्षिण कोरिया से आयात पर लगाया 25 प्रतिशत टैरिफ, 01 अगस्त से होगा प्रभावी
विंबलडन डबल्स चैंपियन हेनरी पैटन पर 9,200 पाउंड का जुर्माना, कथित अभद्रता को लेकर अपील की तैयारी
आटो चालक को गोली मारकर फरार हुए बदमाश
बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट
टॉम क्रूज़ और अना डे आर्मास के रिश्ते की पुष्टि: कैटी होम्स का इशारा