आरसीबी(RCB) के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा(Suyash Sharma) ने खुलासा किया है कि उन्होंने बीते दो साल इंजेक्शन के सहारे दर्द में क्रिकेट खेली। जब परेशानी बढ़ी तो फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें इलाज के लिए लंदन(London) भेजा, जहां जांच में तीन हर्निया पाए गए। सर्जरी के बाद सुयश अब पूरी तरह फिट होकर टीम के लिए खेल रहे हैं।
Next Story
WATCH: दो साल तक दर्द में खेले सुयश शर्मा, RCB ने लंदन भेजकर करवाई सर्जरी, तीन हर्निया निकले
Send Push