IND vs ENG 4th Test Day 3 Highlights:मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 544/7 रन बनाकर भारत पर 186 रन की बढ़त हासिल की।भारतीय गेंदबाजों के लिए यह दिन चुनौतीपूर्ण रहा। जो रूट (150) ने ओली पोप (71) के साथ 144 रन और कप्तान बेन स्टोक्स (77*) के साथ 142 रन की साझेदारी कर पारी को मजबूत किया। दिन का खेल खत्म होने तक स्टोक्स (77*) और लियाम डॉसन (21*) क्रीज पर डटे रहे।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली। शुक्रवार, 25 जुलाई को इंग्लैंड ने 225/2 से खेलना शुरू किया और स्टंप्स तक इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए और भारत पर 186 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली। दिन का खेल खत्म होने तककप्तान बेन स्टोक्स 77 रन और लियाम डॉसन 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
England Continues to Dominate.. Live ENGvsIND Scores https://t.co/Edk6y0wUZ pic.twitter.com/Kisday4cd
mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 25, 2025दिन के स्टार रहे जो रूट, जिन्होंने 150 रनों की शानदार पारी खेली। रूट ने पहले ओली पोप (71) के साथ 144 रन की साझेदारी निभाई और फिर कप्तान बेन स्टोक्स के साथ 142 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड की पारी को मजबूत किया। रूट को अंतिम सत्र में रवींद्र जडेजा ने ध्रुव जुरेल के हाथों स्टंप करवा कर आउट किया। इसके अलावा, जेमी स्मिथ (13) को जसप्रीत बुमराह ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेजा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारतीय गेंदबाजों के लिए यह दिन चुनौतीपूर्ण रहा। पहले सत्र में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। दूसरे सत्र मेंवॉशिंगटन सुंदर (2 विकेट) ने ओली पोप (71) को स्लिप में केएल राहुल के हाथों कैच कराया, जिससे पोप और रूट की 144 रन की अहम साझेदारी टूटी। इसके बाद सुंदर ने हैरी ब्रुक (3) को भी जल्द चलता किया। अंतिम सत्र मेंरवींद्र जडेजा (1 विकेट) ने भी जो रूट को स्टंप करवा कर भारत को अहम सफलता दिलाई। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज को भी एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी थी, जिससे इंग्लैंड को बढ़त हासिल करने का मौका मिला। अब चौथे दिन भारतीय टीम को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि इंग्लैंड की बढ़त 186 रन तक पहुंच चुकी है और उसके पास अभी भीतीन विकेट शेष हैं।
You may also like
'इस्लामी प्रथा DAWAH के जरिए 2050 तक भारत का इस्लामीकरण' पाकिस्तान का यूपी धर्मांतरण कांड में बड़ा हाथ
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को मिला प्रतिष्ठित संसद रत्न अवार्ड
परिवहन निरीक्षक निकला करोड़ों का मालिक: एसीबी की सर्च में हुआ चल-अचल संपत्तियों का खुलासा
जयपुर में होगा इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ म्यूज़िक का आगाज
लडकियों के अश्लील विडियो बनाकर ब्लैक मेल करने वाले आरोपी को भेजा जेल