न्यूजीलैंड महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच शनिवार (18 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पाकिस्तान की टीम ने 25 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए। जिसमें आलिया रियाज ने नाबाद 28 रन और मुनीबा अली ने 22 रन की पारी खेली। इसके बाद बारिश के कारण आगे का खेल नहीं है सका और अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया।
इस मुकाबले के रद्द होने के साथ ही साउथ अफ्रीका को फायदा हुआ है औऱ टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वासीफाई कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका नॉकआउट करने वाली दूसरी टीम बनी है। वहीं पाकिस्तान की टीम अभी भी जीत का खाता नहीं खोल पाई है।
You may also like
मैं मध्य प्रदेश के साथ यूपी की बहनों का भी भाई हूं : केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, हुआ भव्य स्वागत
धनतेरस पर सर्राफा बाजार में काराेबार की धूम
उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी
किस्मत ने छिन लिए दोनों पैर फिर भी नहीं मानी` हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने