पंजाब किंग्स ने बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले मे खास रिकॉर्ड बना दिया। इस मुकाबले में पंजाब ने 4 विकेट से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 190 या उससे ज्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल करने का रिकॉर्ड पंजाब ने अपने नाम कर लिया है। यह 11वीं बार है जब पंजाब ने यह कारनामा किया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने दस बार 190 या उससे ज्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की है।
Most times Successfully Chasing (190 or 190+ Scores) In IPL 11 times - 10 times - RR 9 times - MI 7 times - DC 5 times - GT 4 times - LSG 4 times - CSK 4 times - KKR 4 times - SRH 3 times - RCB pic.twitter.com/kSBNSEkvd6
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 30, 2025इसके अलावा चेन्नई के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब की इस स्टेडियम में 9 मैच में पांचवीं जीत है। मुंबई ने भी यहां चेन्नई के खिलाफ 9 मैच में 5 जीत हासिल की है।
Most Wins v CSK at Chepauk in IPL (No. of matches) 5 - (9)* 5 - MI (9) 4 - KKR (12) 3 - DC (10) 2 - RR (9) 2 - RCB (10) 1 - LSG (2) 1 - SRH (6) 0 - GT (2)
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 30, 2025You may also like
जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली
छपवा-रक्सौल सड़क पर तेल से भरा टैंकर पलटा,ग्रामीणो में लगी तेल लूटने की होड़
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया मजदूर दिवस
हरियाणा काे पानी नहीं, पानी के लिए कुर्बानी जरूर देंगे: हरपाल चीमा
ICC Announces Lords as Final Venue for Women's T20 World Cup 2026 in England