Zimbabwe Squad For T20I Tri Series: साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा 14 जुलाई से होने वाली इस सीरीज में जिम्बाब्वे की कमान संभालेंगे।
इसके अलावा इस सीरीज़ के लिए कई और खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जिसमें बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रिचर्ड नगारवा की वापसी भी शामिल है, जो पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर थे। ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट, जो हाल ही में बुलावायो में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में कन्कशन के कारण बाहर हो गए थे, उनकी भी वापसी हुई है।
ज़िम्बाब्वे ने विकेटकीपर-बल्लेबाज़ तफ़ादज़्वा त्सिगा, बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ न्यूमैन न्यामहुरी और लेग स्पिनर विंसेंट मसेकेसा के रूप में तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को चुना है। वहीं रयान बर्ल, टोनी मुनयोंगा और ताशिंगा मुसेकिवा भी टीम का हिस्सा हैं, जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हुई पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था।
मेज़बान ज़िम्बाब्वे ट्राई सीरीज में अपने अभियान की शुरुआत 14 जुलाई को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से करेगा। यह सीरीज़ डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी, जिसके बाद टॉप दो टीमें 26 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में फाइनल मुकाबले खेलेंगी।
Zimbabwe name squad for T20I tri-series with SA, New Zealand Details https://t.co/N7PdMt5GB7 pic.twitter.com/z7CwYOUFgM
mdash; Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) July 10, 2025साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम
Also Read: LIVE Cricket Scoreसिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, तफदज़वा त्सिगा।
You may also like
आज का कुंभ राशि का राशिफल 11 जुलाई 2025: आपको कोई प्रिय और मूल्यवान वस्तु मिलने की संभावना, दिन खुशी में बीतेगा
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय