Next Story
Newszop

VIDEO: 'अपने भाई को तो मैं ही पिलाऊंगा पानी' - विराट कोहली के साथ नजर आने पर ट्रोल हुए स्वस्तिक चिकारा का दमदार जवाब

Send Push
image

स्वस्तिक चिकारा इन दिनों विराट कोहली के साथ हर वक्त नजर आने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। जब कुछ साथियों ने उन्हें एक मीम के जरिए चिढ़ाया, तो चिकारा ने भी जबरदस्त जवाब दिया ndash; अपने भाई को तो मैं ही पिलाऊंगा पानी! स्वस्तिक का यह जवाब फैन्स को खूब पसंद आ रहा है। फिलहाल वह अभी तक आरसीबी के लिए कोई मैच नहीं खेले हैं, लेकिन चर्चा में जरूर बने हुए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज स्वस्तिक चिकारा इन दिनों चर्चा में हैं, लेकिन बैटिंग से नहीं, बल्कि विराट कोहली के आस-पास मंडराने को लेकर। दरअसल, स्वस्तिक को अक्सर मैदान पर कोहली के करीब देखा जाता है। इस पर जब कुछ टीममेट्स ने एक मजेदार मीम बनाकर उन्हें ट्रोल किया कि उनकी सबसे बड़ी टेंशन विराट को सबसे पहले पानी पिलाना है, तो चिकारा ने भी ठंडा लेकिन दिल जीतने वाला जवाब दिया - तो क्या हो गया? अपने भाई को तो मैं ही पानी पिलाऊंगा।

यहां देखिए VIDEO:

MEME : Swastik Chikara39;s biggest tension is nobody should go before him and serve water to Virat. Swastik : What39;s there in that? I39;ll serve water to my brother RCB IPL2025 PlayBold pic.twitter.com/cbToVej0Px

mdash; ᴅᴋ (coach_dk19) April 26, 2025

यूपी के गाजियाबाद से आने वाले 20 साल के स्वस्तिक चिकारा ने सितंबर में यूपी टी20 लीग में 27 गेंदों में 85 रन ठोककर सबसे तेज फिफ्टी बनाई थी। इसके बाद लिस्ट ए डेब्यू में हिमाचल के खिलाफ 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली। रणजी ट्रॉफी में भी डेब्यू कर चुके चिकारा ने अभी तक बेंगलुरु के लिए कोई IPL मैच नहीं खेला है।

इधर रविवार को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स बनाम बेंगलुरु का मुकाबला होने वाला है। विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और दिल्ली के होम ग्राउंड पर फैंस उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कीसंभावित 11दिल्लीके खिलाफ फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल। इम्पैक्ट प्लेयर - सुयश शर्मा।

Loving Newspoint? Download the app now