Bangladesh vs Afghanistan 3rd T20 Highlights: शारजाह में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। मोहम्मद सैफुद्दीन ने 3 विकेट झटके, जबकि सैफ हसन ने 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने बल्ले से यागदान देने के बाद 2 विकेट भी हासिल किए। रविवार (5 अक्टूबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 12 और इब्राहिम जादरान 7 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल (28) और दरविश रसूली (32) ने चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर पारी को कुछ संभालने की कोशिश की। लेकिन मिडिल ऑर्डर में वफीउल्लाह तारखिल (11), मोहम्मद नबी (1) और अजमतुल्लाह उमरजई (0) कोई खास योगदान नहीं दे सके। आख़िरी ओवरों में मुजीब उर रहमान ने 18 गेंदों में 23 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे अफगानिस्तान ने 20 ओवरों में 143 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन ने सबसे ज़्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा तंजीम हसन और नसुम अहमद ने 2-2 विकेट झटके, जबकि रिशाद हुसैन और शोरफुल इस्लाम ने 1-1 सफलता हासिल की। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन (14) के रूप में जल्दी झटका लगा। लेकिन तंजीद हसन (33) और सैफ हसन (64*) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। कप्तान जाकिर अली (10) और शमीम हुसैन (0) जल्दी आउट हुए, मगर सैफ हसन एक छोर से टिके रहे और 38 गेंदों में 64 रन ठोक दिए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। बांग्लादेश ने 18 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और 12 गेंदें शेष रहते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट झटके, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई और अब्दुल्ला अहमदजई को 1-1 सफलता मिली। Also Read: LIVE Cricket Scoreइस जीत के साथ बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप कर टी20 सीरीज पर पूरी तरह कब्जा कर लिया।
You may also like
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री 100 सदस्यों की डेलिगेशन के साथ मुम्बई पहुंचे, बडी डील की उम्मीद
Bihar Election – बिहार में पहले चरण में कितनी सीटों पर होगा चुनाव, आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल्स
मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर आज जबलपुर प्रवास पर, बिजली कंपनियों की समीक्षा करेंगे
Vastu Shastra: बेडरूम में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए आपको ये चीजें, नहीं तो आने लगेगी मुसीबत
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुंशी प्रेमचंद, जयप्रकाश नारायण और रामविलास पासवान को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी