Pathum Nissanka Breaks Tillakaratne Dilshan Record: श्रीलंका के ओपनर पथुम निसानका ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, जिसने उन्हें श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़कर टी20 में अपने देश के सबसे महान बल्लेबाज़ों की ऑल-टाइम लिस्ट में टॉप 3 में पहुंचा दिया है। तो आइए जानते हैं कैसे इस बल्लेबाज़ ने रिकॉर्ड बुक्स में अपनी जगह बनाई। बुधवार(3 सितंबर) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मैच में श्रीलंका के ओपनर पथुम निसानका ने शानदार बल्लेबाज़ी कर इतिहास रच दिया। निसंका ने मात्र 32 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस पारी के दम पर उन्होंने श्रीलंका के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ का दर्जा हासिल कर लिया और दिग्गज तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया। अब तक निसानका ने 66 टी20 मैचों में 30.79 की औसत से 1,909 रन बना लिए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक भी शामिल हैं। इससे पहले दिलशान ने 80 मैचों में 28,19 की औसत से 1,889 रन बनाए थे। इस लिस्ट में कुसल परेरा (2,084 रन) और कुसल मेंडिस (2,045 रन) पहले और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। मैच की बात करें तो टॉस हारकर ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रायन बेनेट (81 रन) और सिकंदर रज़ा (28 रन) की मदद से 175/7 का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से दुष्मंथा चमीरा सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, जिन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 3/30 के आंकड़े दर्ज किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने निसानका और कुसल मेंडिस (38 रन) के बीच 96 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई। बीच में विकेट जरूर गिरे, लेकिन आखिर में कमिंदु मेंडिस (41 रन, 16 गेंद, 4 छक्के)* और दुशन हेमंथा (14 रन)* के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त दिलाई। Also Read: LIVE Cricket Score कुल मिलाकर, निसानका की यह पारी ना सिर्फ टीम को जीत दिलाने वाली रही, बल्कि उन्हें श्रीलंका की टी20 रन मशीनों में दिलशान से आगे ले जाकर इतिहास में दर्ज करा गई।
You may also like
आज का मेष राशिफल, 6 सितंबर 2025 : आर्थिक मामलों में आज का दिन लाभदायक होगा
नाबालिग से लगातार करता रहा दुष्कर्म शादी की बात की तो दी जान से मारने की धमकी
रिलीज़ के वक्त` कोई नहीं गया देखने… लेकिन आज ये 3 फिल्में मानी जाती हैं बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक
Chhagan Bhujbal: अब जाट,पटेल और अन्य समुदाय भी करेंगे आरक्षण की मांग, मराठा रिजर्वेशन पर छगन भुजबल ने सरकार को चेताया
Weathe Update: MP में मुसीबत के 48 घंटे, आसमान से बरसती रहेगी आफत, जानिए किन 19 शहरों में दिया गया बाढ़ का अलर्ट