West Indies vs Australia 2nd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 12 रन बनाए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 45 रन की हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 4 रन के कुल स्कोर तक उस्मान ख्वाजा (2) औऱ सैन कोंस्टास की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट गई। दूसरे दिन के अंत पर कैमरून ग्रीन (6 रन) औऱ नाथन लियोन (2 रन) नाबाद पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज के लिए दोनों विकेट जेडन सील्स ने अपने खाते में डाले। दूसरे दिन के खेल के दौरान दोनों टीमों को मिलाकर कुल 12 विकेट गिरे। इससे पहले दूसरे दिन अपनी पहली पारी की शुरूआ करने वाली वेस्टइंडीज टीम 253 रनों पर ही सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 33 रन की बढ़त मिली। मेजबान टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे ब्रेंडन किंग ने 108 गेंदों में 75 रन बनाए। इसके अलावा जॉन कैम्पबेल ने 40 रन और निचले क्रम में शमर जोसेफ ने 29 रन और अल्जारी जोसेफ ने 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में नाथन लियोन 3 विकेट, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, मिचेल स्टार्क, ट्रैविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने 1-1 विकेट हासिल किया। गौरतलब है कि टॉस जीतक पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन पहली पारी में 286 रन बनाए । जिसमें एलेक्स कैरी ने 81 गेंदों में 63 रन और वेबस्टर ने 115 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। टीमें इस प्रकार हैं वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, कीसी कार्टी, ब्रैंडन किंग, शाई होप (विकेट कीपर), रोस्टन चेस (कप्तान), जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, जेडन सील्स Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, कैमरून ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
You may also like
सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन, मैं सबसे पहले भारतीय हूं : शरद केलकर
वर्ल्ड बैंक ने भारत को दुनिया के सबसे समान समाजों में किया शामिल, विश्व स्तर पर चौथे पायदान पर देश
वैश्विक स्तर पर भारत की बड़ी सफलता, विश्व बैंक ने दुनिया के सर्वाधिक 'समतामूलक समाज' में किया शामिल
Home remedies for migraines: आप भी आजमाएं ये होम रेमेडीज, माइग्रेन की समस्या हो जाएगी दूर
Holiday Alert: राजस्थान सरकार ने इस दिन किया पब्लिक हॉलिडे का एलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद