दानिश कनेरिया ने यह टिप्पणी भारत-पाकिस्तान के बीच 'हैंडशेक विवाद' के बाद की है, जिस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
दानिश कनेरिया ने आईएएनएस से कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट इस समय दयनीय स्थिति में है। ऐसा अक्सर होता है। जब कोई समस्या (हाथ मिलाने में आनाकानी) होती है, तो जिम्मेदारी लेने के बजाय, वे दूसरों पर दोष मढ़ते रहते हैं।"
इसके साथ ही दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों से जवाबदेही तय करने का अनुरोध किया है।
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "पाकिस्तान के चयनकर्ताओं को 22 करोड़ लोगों में से टीम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आपने कौन-सी टीम चुनी? आपने कौन-से कोचिंग पद दिए? आपकी खेल योजना, रणनीति और दृष्टिकोण क्या था?"
कनेरिया ने स्वीकारा है कि भारत-पाकिस्तान के बीच स्पष्ट तौर पर अंतर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान उम्मीद के मुताबिक एशिया कप में अच्छा नहीं खेल रहा, जबकि भारत एक शीर्ष स्तरीय टीम है। पिछले मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की टीम भारत से बेहतर नहीं है।"
पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, "पाकिस्तान के चयनकर्ताओं को 22 करोड़ लोगों में से टीम चुनने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आपने कौन-सी टीम चुनी? आपने कौन-से कोचिंग पद दिए? आपकी खेल योजना, रणनीति और दृष्टिकोण क्या था?"
Also Read: LIVE Cricket Scoreकनेरिया के अनुसार, अगर पाकिस्तान सर्वश्रेष्ठ टीमों से मुकाबला करना चाहता है, तो उसे एक स्पष्ट रणनीति, उचित योजना और मजबूत क्रियान्वयन की जरूरत है।
Article Source: IANSYou may also like
झीलों और नदियों में अवैध मछली शिकार पर रोक, राजस्थान सरकार ने तय किया इतना भारी जुर्माना
ठाकुरद्वारा कोचिंग एसोसिएशन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ, भेजे 51 हजार रुपये!
जीएसटी रिफाॅर्म से आमजन को मिलेगी राहत, आवश्यक वस्तुओं के घटेंगे दाम : प्रतिभा शुक्ला
60KG सब्जी45KG चावल25KG दाल40 मुर्गे सब` एक दिन में चट कर जाता है दुनिया का सबसे बड़ा परिवार
W,W,W: Shaheen Afridi ने रचा इतिहास, अबू धाबी में श्रीलंका के 3 विकेट चटकाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड