विराट कोहली(Virat Kohli) के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद RCB फैंस उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट देने की तैयारी में हैं। सोशल मीडिया पर एक कैंपेन चल रहा है, जिसमें 17 मई को KKR के खिलाफ मैच में फैंस से सफेद जर्सी पहनकर स्टेडियम आने की अपील की गई है। हालांकि कुछ फैंस ने इसे लेकर आपत्ति भी जताई है। IPL 2025 के दोबारा शुरू होने से पहले विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट को यादगार बनाने के लिए एक खास पहल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि RCB बनाम KKR मुकाबले के दौरान फैंस ‘सफेद जर्सी’ पहनकर कोहली को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने पर सम्मान देंगे। हालांकि, इसी बीच RCB के कुछ फैंस इस पहल के खिलाफ भी हैं। उनका कहना है कि T20 में सफेद गेंद का इस्तेमाल होता है, ऐसे में दर्शकों का सफेद जर्सी पहनना खिलाड़ियों की गेंद पर नजर डालने में परेशानी पैदा कर सकता है। RCB फैन आर्मी ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, "कृपया चलती-फिरती ट्रेंड के पीछे न भागें। क्रिकेट में गेंद और जर्सी के बीच कॉन्ट्रास्ट जरूरी होता है, जिससे खिलाड़ियों को साफ नजर आ सके।" DO NOT DO THIS!! This will indirectly impact the playing conditions.RCB https://t.co/I0m2xYyj7i — RCB Fan Army Official (rcbfanarmy) May 13, 2025 View this post on Instagram A post shared by RCB Fan Army (rcb.fanarmy.official) बता दें कि विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में 9230 रन बनाए हैं, जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। अब IPL दोबारा शुरू हो रहा है और RCB की टीम 17 मई को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में KKR के खिलाफ अपना अगला मैच खेलेगी। कोहली इस सीज़न में शानदार फॉर्म में हैं—11 मैचों में 505 रन, 63.12 की औसत और 143.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। Also Read: LIVE Cricket ScoreRCB फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है और 11 में से 8 मैच जीतकर 16 पॉइंट्स हासिल किए हैं। KKR के खिलाफ जीत उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करा सकती है। हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि ब्रेक के बाद टीम फिर से वही लय बरकरार रख पाती है या नहीं, क्योंकि कुछ अहम खिलाड़ी अब भी उपलब्ध नहीं हैं।
You may also like
कैथरीन ब्रायस ने अप्रैल 2025 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार जीता
केपीआई ग्रीन एनर्जी का वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में मुनाफा 91 प्रतिशत बढ़ा
भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु इंटेक 02/2025 पीएसएल सूची जारी
राजस्थान में ऑपरेशन सिंदूर का बड़ा एक्शन! जयपुर से पकड़े गए 1008 घुसपैठिए, देश से बाहर भेजने के लिए शुरू हुआ एयरलिफ्ट
पाकिस्तान से संघर्ष में रूस ने क्यों नहीं किया भारत का खुलकर समर्थन?