दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फ़ाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला है.
खराब शुरुआत के बाद तिलक वर्मा ने भारतीय पारी को संभाला. तिलक वर्मा ने 41 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की.
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 111 रन है. भारत को जीत के लिए 24 गेंद में 36 रन बनाने की जरूरत है.
इससे पहले संजू सैमसन और तिलक वर्मा भारतीय पारी को संभालते हुए नजर आ रहे थे.
लेकिन अबरार अहमद ने संजू सैमसन को 24 रन पर आउट कर दिया. भारत ने 12.2 ओवर में 77 रन पर चौथा विकेट गंवाया है. तिलक वर्मा 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले फहीम अशरफ ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल का विकेट लिया. गिल ने 12 रन की पारी खेली.
इससे पहले दूसरे ओवर की पहली गेंद पर फहीम अशरफ ने शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा का विकेट लिया.
वहीं शाहीन अफरीदी ने तीसरे ओवर की तीसरे गेंद पर कप्तान सूर्यकुमार यादव को आउट किया.
अभिषेक शर्मा ने पांच और सूर्यकुमार यादव ने एक रन की पारी खेली.
फ़ाइनल मुकाबले का ताजा लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. अच्छी शुरुआत के बाद पाकिस्तान ने 33 रन के अंतराल में 9 विकेट गंवाए.
भारत के लिए कुलदीप यादव चार ओवर में 30 रन खर्च कर चार विकेट लिए. वहीं बुमराह, अक्षर और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो विकेट मिले.
पाकिस्तान के लिए साहिबज़ादा फ़रहान ने सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली.
बुरी तरह लड़खड़ाई पाकिस्तान की पारी
टॉस गंवाने के बाद पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही. फख़र ज़मान और साहिबज़ादा फ़रहान की जोड़ी ने 9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े.
10वें ओवर की चौथी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने साहिबज़ादा फ़रहान को आउट किया. हालांकि फ़रहान ने आउट होने से पहले 37 गेंद में 58 रन की पारी खेली.
इसके बाद पाकिस्तान ने 12.5 ओवर में दूसरा विकेट गंवाया. कुलदीप यादव ने सईम अयूब का विकेट लिया. सईम ने 14 रन की पारी खेली.
सईम के आउट होने के बाद पाकिस्तान के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. फ़रहान, फख़र और सईम के अलावा पाकिस्तान का कोई और बल्लेबाज 10 के पार नहीं पहुंच पाया.
पाकिस्तान की टीम ने आखिरी 9 विकेट 33 रन के अंतराल पर ही गंवा दिए. भारत को एशिया कप का खिताब जीतने के लिए अब 20 ओवर में 147 रन बनाने की जरूरत है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त बताया कि चोटिल होने की वजह से हार्दिक पंड्या प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे. रिंकू सिंह उनकी जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा टीम इंडिया में दो बदलाव और भी हुए हैं.
वहीं पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
इस टूर्नामेंट में अभी तक टीम इंडिया ने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. वहीं पाकिस्तान की टीम को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
ग्रुप स्टेज और सुपर-4 के बाद इस टूर्नामेंट में तीसरा मौका है जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.
इससे पहले दोनों मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है. हालांकि एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच खेला जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए बीते इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का नतीजा भी एकतरफा ही रहा है. इन सभी सात मैचों में भारत ने पाकिस्तान को मात दी है.
टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फ़रहान, फ़ख़र ज़मान, सईम अयूब, सलमान आग़ा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, शाहीन शाह अफ़रीदी, मोहम्मद नवाज़, हारिस रउफ़, अबरार अहमद
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
गैर हिंदू से प्रसाद मत खरीदोए मंदिर के आसपास न उनको बेचने देंगे, न आने देंगेः साध्वी प्रज्ञा सिंह
हरदाः सड़क पर रखा मटेरियल बना सर दर्द
Asia Cup 2025 Prize Money: पाकिस्तान को हराने का इनाम 21 करोड़ रुपये... एशिया कप जीत के बाद BCCI ने किया खिलाड़ियों को मालामाल
शिवपुरीः सेवा भारती के सहरिया बनवासी बालक छात्रावास में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र का हुआ शुभारंभ
शिवपुरीः स्वास्थ्य शिविर में 600 से अधिक मरीजों का हुआ परीक्षण, रक्तदान शिविर का भी आयोजन