भारत सरकार ने बयान जारी करके कहा है कि सेना ने "ऑपरेशन सिंदूर" शुरू किया है.
भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है, ''इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था."
बयान में ये भी कहा गया है कि "कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है."
दूसरी ओर पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक़, पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में भीषण गोलाबारी और तेज़ धमाकों की भी रिपोर्ट सामने आ रही है.
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद से बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं.
इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.
बीबीसी फ़िलहाल हमले वाली जगहों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
भारतीय सेना का कहना है कि ''पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष -विराम समझौते का उल्लंघन किया है.''
एक्स पर किए एक पोस्ट में भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के "पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबर गली में गोलीबारी की है.''
बयान में आगे कहा गया है कि "भारतीय सेना उचित तरीके से इसका जवाब दे रही है."
वहीं बीबीसी को पाकिस्तानी सेना के एक प्रवक्ता ने बताया है कि भारत के हमले में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हुई है.
रॉयटर्स और एएफ़पी समाचार एजेंसी ने भारतीय सेना के हवाले से रिपोर्ट किया है कि पाकिस्तानी सेना की सैन्य कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर में तीन भारतीय नागरिकों की मौत हुई है.

भारत के हमले के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शहबाज़ शरीफ़ ने भारत के मिसाइल हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.
शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''दुश्मन ने पाकिस्तान की पाँच जगहों पर कायराना हमले किए हैं.''
उन्होंने भारत के इस हमले को ''एक्ट ऑफ़ वॉर'' बताया है.
शहबाज़ शरीफ़ ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तान को भारत के इस एक्ट ऑफ़ वॉर का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.''
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की पूरी आवाम पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी है और देश का मनोबल मज़बूत है.
पाकिस्तान के पीएम ने कहा, ''पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना को अच्छे से पता है कि दुश्मनों से कैसे निपटा जाता है. हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक़ इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे."
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बीबीसी उर्दू से कहा है, "वो (भारत) ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है. मैं अंतरराष्ट्रीय मीडिया से कहूंगा कि वे सारे साइड खुद आकर देख लें कि ये आतंकी ठिकाने थे या सिविल आबादी थी, जिसमें हमारी दो मस्जिदें भी थी. एक बच्चा शहीद हुआ है. एक ख़ातून शहीद हुई है. मेरे पास ताज़ा आंकड़ा नहीं है शहादतों का. लेकिन ये सभी सात टारगेट जिनकी पुष्टि हुई है, इनमें से दो कश्मीर में और पांच पाकिस्तान में हैं. ये सभी टारगेट सिविल आबादी पर थे."
पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने भारत के हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीबीसी से बातचीत में कहा है कि "उन्होंने हमारी सीमा लांघी है."
तरार ने जवाबी कार्रवाई के बारे में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की बातों को दोहराया है.
अताउल्लाह तरार ने कहा, "यह हमला अनुचित है. यह पूरी तरह से बिना सोचे समझे किया गया आक्रमण है. हम निश्चित तौर पर जवाब देंगे. हमारी प्रतिक्रिया ज़मीन और हवा में जारी है."
चश्मदीदों ने क्या बताया?बीबीसी से बातचीत में कुछ चश्मदीदों ने हमले वाली जगह पर मौजूदा हालात के बारे में बताया.
मुज़फ्फराबाद के रहने वाले शहनवाज़ ने बताया, "हम अपने घरों में गहरी नींद में थे, तभी धमाकों की आवाज़ों ने हमें झकझोर कर रख दिया. अब हम अपने परिवारों, महिलाओं और बच्चों समेत बाहर हैं और सुरक्षित जगहों की तलाश में भटक रहे हैं."
शहर में डर का माहौल है, कई लोगों को आशंका है कि और हमले हो सकते हैं.
मुज़फ्फराबाद में बिलाल मस्जिद के पास जहां हमला हुआ है, वहां के रहने वाले मोहम्मद वहीद कहते हैं, "मैं गहरी नींद में था, जब पहले धमाके ने मेरे घर को हिला दिया."
उन्होंने आगे बताया, "मैं तुरंत बाहर की ओर भागा और देखा कि बाक़ी लोग भी ऐसा ही कर रहे थे. हम अभी तक स्थिति को समझ भी नहीं पाए थे कि तभी तीन और मिसाइलें आकर गिरीं, जिससे पूरे इलाक़े में दहशत और अफरा-तफरी मच गई."
वहीद का दावा है, "दर्जनों महिलाएं और पुरुष घायल हो गए हैं. लोग उन्हें यहां से करीब 25 किलोमीटर दूर सीएमएच अस्पताल ले जा रहे हैं. हम मुज़फ्फराबाद शहर के बहुत क़रीब हैं. पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंच चुके हैं."
अमेरिकी राष्ट्रपति और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने क्या कहा?इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है, इस ऑपरेशन के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ''ये शर्मनाक है''
व्हाइट हाउस में बोलते हुए उन्होंने कहा, "हमने इसके बारे में अभी-अभी सुना, जब हम ओवल ऑफिस में प्रवेश कर ही रहे थे."
ट्रंप ने आगे कहा, "मैं सिर्फ़ ये चाहता हूं कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाए."
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा है कि वो "नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सैन्य कार्रवाई को लेकर बेहद चिंतित हैं."
उन्होंने आगे कहा आगे कहा, "महासचिव दोनों देशों से ज़्यादा से ज़्यादा संयम बरतने की अपील करते हैं. दुनिया एक और भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव का जोख़िम नहीं उठा सकती."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
कांग्रेस ने इस बार सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी के शामिल होने की जताई उम्मीद, पिछली बार रहे थे नदारद
भारत के हवाई हमले, कहा- सिर्फ़ उन्हें निशाना बनाया जिन्होंने हमारे निर्दोष लोगों को मारा, पाकिस्तान ने क़बूली भारी नुक़सान की बात
गैस सिलेंडर मारकर पत्नी ने की पति की हत्या, बेटी बोली- बाबा को पसंद नहीं करती थी मां “ ˛
Operation Sindoor : पाकिस्तान में आंतरिक विद्रोह की हवा; मौलाना गाजी का सीधा सवाल भारत से लड़ने को कौन तैयार है?
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, इंस्ट्राग्राम पर स्टोरी शेयर कर दी जानकारी