राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की यूक्रेन में जंग ख़त्म करने के उद्देश्य से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने सोमवार को फिर से व्हाइट हाउस पहुँचे.
कई यूरोपीय नेता भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए वॉशिंगटन में थे.
कुछ दिन पहले ही ट्रंप ने अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाक़ात की थी.
लेकिन उस शिखर सम्मेलन के बावजूद यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम नहीं हो सका था.
ट्रंप के उम्मीदों से भरे शब्दों और उनके यूरोपीय सहयोगियों के कुछ उदासीन से आकलनों के बावजूद, सोमवार शाम तक शांति समझौते की दिशा में कोई ठोस क़दम नहीं उठाया गया.
सोमवार को ज़ेलेंस्की और ट्रंप के बीच हुई बातचीत की ख़ास बातें ये रहीं.
ट्रंप के बहुचर्चित उद्देश्यों में से एक है ज़ेलेंस्की और पुतिन के साथ त्रिपक्षीय बैठक का आयोजन करना.
सोमवार को यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी बातचीत से पहले उन्होंने कहा कि अब यह मुद्दा है कि ऐसी बैठक 'कब होगी, न कि होगी या नहीं.'
1. क्या पुतिन-ज़ेलेंस्की की होगी मुलाक़ात?बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने पुतिन को फ़ोन करके रूसी नेता और ज़ेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय वार्ता से जुड़ी 'तैयारियाँ' शुरू करने को कहा है.
ट्रंप ने कहा कि पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय बैठक के बाद, एक त्रिपक्षीय बैठक होगी, जिसमें वे भी शामिल होंगे.
पुतिन के एक सलाहकार ने बाद में बताया कि ट्रंप और पुतिन ने सोमवार को फ़ोन पर 40 मिनट तक बात की थी.
यूरोपीय नेताओं की ट्रंप से औपचारिक बातचीत से पहले ट्रंप और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हो रही गुफ़्तगू एक माइक ने रिकॉर्ड कर ली.
इस बातचीत में ट्रंप ने पुतिन की ओर इशारा करते हुए मैक्रों से कहा, "मुझे लगता है कि वह डील करना चाहते हैं. मुझे लगता है कि वह मेरे लिए एक सौदा करना चाहते हैं. क्या आप इसे समझते हैं? यह सुनने में भले ही अजीब लगे."
यह देखना अभी बाक़ी है कि फ़रवरी 2022 में रूस के हमले के बाद पहली बार दो ऐसे कट्टर दुश्मनों को बातचीत की मेज पर आमने-सामने लाना कितना आसान होगा.
महीनों से ज़ेलेंस्की पुतिन से मिलने के लिए दबाव बना रहे हैं.
लेकिन ज़ेंलेस्की ने ऐसा कोई संकेत कभी नहीं दिया है, जिससे लगे कि पुतिन से मुलाक़ात के बाद जंग रुक जाएगी.
इसकी बजाय, संभवतः वो अपने उस तर्क को सिद्ध करना चाहते हैं, जिसके मुताबिक़ रूस शांति के लिए गंभीर नहीं है. साथ ही पुतिन की ऐसी बैठक के लिए सहमत होने में कोई रुचि नहीं है.
पुतिन अतीत में कह चुके हैं कि वह ज़ेलेंस्की को 'अवैध' (राष्ट्रपति) मानते हैं, क्योंकि मार्शल लॉ के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से यूक्रेन में कोई चुनाव नहीं हुआ है.
रूस ने पुतिन-ज़ेलेंस्की द्विपक्षीय वार्ता के विचार को बार-बार ख़ारिज किया है.
दो हफ़्ते पहले रूस ने तर्क दिया था कि दोनों राष्ट्रपतियों के बीच तब तक मुलाक़ात की कोई वजह नहीं है जब तक दोनों देशों के बीच अन्य मुद्दों पर दूरियां ख़त्म नहीं हो जातीं.
रूसी राष्ट्रपति के कार्यालय के एक अधिकारी यूरी उशाकोव ने सोमवार रात को अस्पष्ट सा बयान साझा किया. इसमें उन्होंने कहा कि 'ये उचित होगा' कि रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत में 'प्रतिनिधियों के स्तर को बढ़ाने की संभावना का पता लगाया जाए'.
- रूस-यूक्रेन युद्ध: ज़ेलेंस्की और ट्रंप की मुलाक़ात पर 'ताक़तवर' पुतिन का साया
- 'पुतिन के लिए जो तामझाम था, उसे देखकर मैं टूट गया', अलास्का में पुतिन के ज़ोरदार स्वागत पर यूक्रेन में तीखी प्रतिक्रिया
- रूसी मीडिया अलास्का की बैठक को पुतिन के लिए बड़ी जीत क्यों बता रहा है?
युद्ध समाप्त करने के लिए होने वाली बातचीत से पहले ट्रंप किसी युद्ध विराम की आवश्यकता को ख़ारिज करते हुए दिखे.
अब तक, यूक्रेन की ओर से यह एक मुख्य मांग रही है- उसने स्पष्ट किया है कि वह रूस के साथ आगे की बातचीत और अंततः किसी दीर्घकालिक समाधान के लिए युद्ध विराम को एक अनिवार्य शर्त मानता है.
युद्ध विराम पर सहमति बनाना एक पूर्ण शांति समझौते की तुलना में कुछ हद तक आसान हो सकता है, क्योंकि किसी समझौते तक पहुँचने में कई महीने लग सकते हैं और इस दौरान रूस का हमला संभवतः जारी रहेगा.
ट्रंप ने युद्ध विराम को लेकर कहा, "मुझे नहीं लगता कि यह ज़रूरी है."
लेकिन यूरोपीय नेताओं ने इसका विरोध किया, जिसमें सबसे कड़ी प्रतिक्रिया जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ की ओर से आई.
मर्ज़ ने कहा, "मैं कल्पना नहीं कर सकता कि अगली बैठक युद्ध विराम के बिना हो, तो आइए हम उस पर काम करें और रूस पर दबाव डालने की कोशिश करें."
जब ज़ेलेंस्की से इस पर बोलने के लिए कहा गया, तो उन्होंने पहले की तरह युद्ध विराम की मांग को दोहराया नहीं.

डोनाल्ड ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा कि अमेरिका युद्ध ख़त्म करने वाले किसी भी समझौते में यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटी देने में मदद करेगा.
हालाँकि ये सहायता किस हद तक की जाएगी, ट्रंप ने इस पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सैनिक भेजने की पेशकश नहीं की.
लेकिन जब पत्रकारों ने पूछा कि क्या यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी में अमेरिकी सैन्य बलों की मौजूदगी भी शामिल हो सकती है, तो ट्रंप ने इसे सिरे से नकारा भी नहीं.
उन्होंने कहा, "सुरक्षा की पहली ज़िम्मेदारी यूरोप की है, लेकिन हम भी इसमें शामिल होंगे."
राष्ट्रपति ने एक समय पर कहा, "हम उन्हें अच्छी सुरक्षा देंगे."
सुरक्षा गारंटी के मुद्दे पर यह ट्रंप का अब तक का सबसे निर्णायक बयान माना जा रहा है, जिसे रूस के साथ किसी भी समझौते के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि पिछले सप्ताह अलास्का में हुई शिखर बैठक के दौरान पुतिन ने स्वीकार किया कि किसी भी शांति समझौते में यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी शामिल होगी.
सोमवार की बैठकों के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़ेलेंस्की ने कहा कि सुरक्षा गारंटी का एक हिस्सा अमेरिका और यूक्रेन के बीच 90 अरब डॉलर (क़रीब 7862 अरब रुपए) के हथियार सौदे का होगा.
उन्होंने बताया, "इसमें अमेरिका के ऐसे हथियार शामिल होंगे, जो फ़िलहाल यूक्रेन के पास नहीं हैं- जैसे एविएशन सिस्टम, एंटी-मिसाइल सिस्टम और अन्य चीज़ें जिनके बारे में मैं कुछ नहीं बताऊँगा."
ज़ेलेंस्की ने यह भी कहा कि अमेरिका यूक्रेनी ड्रोन ख़रीदेगा, जिससे इन ड्रोन्स के घरेलू उत्पादन के लिए फंडिंग में मदद मिलेगी.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी संभवतः 10 दिनों के अंदर तय कर ली जाएगी.
- ट्रंप-पुतिन की बेनतीजा रही बातचीत का भारत, चीन और यूरोप के देशों पर क्या असर पड़ सकता है
- ट्रंप-पुतिन की मुलाक़ात से भारत पर अमेरिकी टैरिफ़ बढ़ेंगे या घटेंगे? जानकार ये बता रहे हैं
- अलास्का से पहले भी ट्रंप और पुतिन के इस अंदाज़ की रही है चर्चा
इसी साल फ़रवरी में ओवल ऑफ़िस के अपने पिछले दौरे के कड़वे अनुभवों को देखते हुए, इस बार यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की अपने अमेरिकी मेज़बानों के साथ सौहार्दपूर्ण बर्ताव करने और उन्हें प्रभावित करने के लिए काफ़ी प्रयास करते दिखे.
इनमें बैठक से पहले कुछ मिनटों में ही छह बार 'शुक्रिया' कहना भी शामिल था.
पिछली बार जब ज़ेलेंस्की व्हाइट हाउस में थे, तो अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने युद्ध के दौरान यूक्रेन को अमेरिकी समर्थन के प्रति कृतज्ञता की कमी के लिए उन्हें डांटा था.
फरवरी की बैठक में ज़ेलेंस्की की पोशाक को लेकर भी विवाद हुआ था.
इस बार, ज़ेलेंस्की ने अपनी पारंपरिक सैन्य पोशाक के बजाय गहरे रंग का सूट पहना हुआ था.
जब उसी रिपोर्टर ने उनसे उनकी पोशाक के बारे में पूछा, जिसने पिछली बार ओवल ऑफिस में सूट न पहनने के लिए उनकी आलोचना की थी, तो ज़ेलेंस्की मज़ाक करने के लिए पूरी तरह तैयार दिखाई दिए.
जब रिपोर्टर ने उन्हें बताया कि वह "शानदार" लग रहे हैं, तो ज़ेलेंस्की ने कहा कि पत्रकार ने पिछली बार की तरह ही "वही सूट" पहना हुआ है.
ज़ेलेंस्की की ये बात सुनकर कमरे में मौजूद रिपोर्टर, ट्रंप और अन्य अधिकारी हँस पड़े. ज़ेलेंस्की ने कहा, "जैसा कि आप देख रहे हैं, मैं बदल गया हूँ."
ज़ेलेंस्की ने बैठक के दौरान पारिवारिक संबंध बनाने का भी प्रयास किया.
उन्होंने अपने यूक्रेन की फ़र्स्ट लेडी ओलेना ज़ेलेंस्का की ओर से अमेरिकी फ़र्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को लिखी चिट्ठी भी दी. उन्होंने ट्रंप से कहा, "यह आपके लिए नहीं है - यह आपकी पत्नी के लिए है."
इसी तरह अन्य यूरोपीय नेताओं ने भी बहुपक्षीय बैठक से पहले ट्रंप की ख़ूब तारीफ़ की.
ट्रंप से मुख़ातिब होकर नेटो प्रमुख मार्क रुट ने कहा, "मैं वास्तव में आपके नेतृत्व के लिए आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ."
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि ट्रंप की बदौलत कुछ तो बदल गया है.
हालाँकि माहौल गर्मजोशी से भरा था फिर भी यूरोपीय नेताओं ने अपनी ओर से ये स्पष्ट करने की कोशिश की कि भविष्य में रूसी आक्रामकता के ख़तरे से वे ख़ुद को भी असुरक्षित महसूस करते हैं.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बाक़ी नेताओं से गंभीर अंदाज़ में कहा, "जब हम सुरक्षा गारंटी की बात करते हैं, तो हम यूरोपीय महाद्वीप की सुरक्षा की भी बात कर रहे होते हैं."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
गांधीनगर में सहकारी अग्रणियों की कार्यशाला का होगा आयोजन, सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे मार्गदर्शन
स्मृति शेष : राम शरण शर्मा की 'प्राचीन भारत', कलम की ताकत पन्नों में कैद
सम्राट चौधरी से मुलाकात के बाद भोजपुरी अभिनेत्री पाखी हेगड़े की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज
हिमाचल: किरतपुर-मनाली फोरलेन पर टूटा पहाड़, कई टन वजनी पत्थर गिरे… देखें लैंडस्लाइड का Video
सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर स्वास्थ्य उपायुक्त को हटाया