चूरू जिले में शनिवार रात आई तेज धूल भरी आंधी ने भारी तबाही मचाई। आंधी के बाद हुई बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। आंधी के कारण जिले में करीब 80 बिजली के पोल गिर गए। साथ ही सात किलोमीटर एलटी लाइन टूट गई। इससे डिस्कॉम को लाखों रुपए का नुकसान हुआ।
चूरू शहर में नेचर पार्क रोड व वन विभाग में कई पेड़ गिर गए। भरतिया रोड पर एक बिजली का पोल टूट गया। तारानगर में आंधी के कारण कई पेड़ व बिजली के पोल गिर गए। राजलदेसर क्षेत्र में भी स्थिति गंभीर रही। यहां पडिहार, सिमसिया, आबड़सर, रतनदेसर, भावनदेसर सहित कई गांवों में 36 बिजली के पोल गिर गए। इनमें 33 केवी के तीन, 11 केवी के 17 व 16 एलटी लाइन के 16 पोल शामिल हैं।
बिजली आपूर्ति बाधित होने से राजलदेसर व पडिहार में चार घंटे तक अंधेरा छाया रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में 15 घंटे बिजली गुल रही। गांव घांघू में एक खेत का टीन शेड उड़ गया। डिस्कॉम ने टूटे पोल व लाइनों को ठीक करने का काम रविवार को शुरू कर दिया। आंधी व बारिश से तापमान में गिरावट आई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
You may also like
जम्मू-कश्मीरः सीएम उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में की कैबिनेट की बैठक, पर्यटन बढ़ाने पर चर्चा
रविचंद्रन अश्विन ने कहा उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, फैन ने कमेंट्स में बोला CSK परिवार को छोड़ दें...
भोपाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगी महिलाएं: विष्णु दत्त शर्मा
राजस्थान में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, एक नवजात भी संक्रमित
बिना पूछे रिव्यू ले बैठे जितेश, विराट कोहली ने मैदान पर ही दिखाया गुस्सा; VIDEO