दौसा में आगामी खरीफ सीजन की बुवाई से पहले कृषि विभाग ने बड़ी पहल की है। विभाग 21 अप्रैल से 15 मई तक प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान संगोष्ठियों का आयोजन करेगा। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) अशोक कुमार मीना ने बताया कि इन संगोष्ठियों में ग्राम पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित 100 से अधिक किसान भाग लेंगे।
किसान संगोष्ठियों में कृषि विभाग के अधिकारी विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी देंगे। इनमें तारबंदी, खेत तालाब, कृषि यंत्र, पाइपलाइन और प्राकृतिक खेती शामिल हैं। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा, मृदा परीक्षण, गोवर्धन जैविक खाद योजना और वर्मी कम्पोस्ट इकाई निर्माण की भी जानकारी दी जाएगी। फव्वारा प्लांट, टपक सिंचाई, पॉली हाउस, शेडनेट हाउस और सोलर प्लांट जैसी आधुनिक तकनीकों पर भी चर्चा की जाएगी।
किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपने साथ खेत की नवीनतम जमाबंदी, नक्शा ट्रेस, लघु-सीमांत प्रमाण पत्र, जनाधार कार्ड और पंजीकृत फर्म का कोटेशन लेकर आएं। इन दस्तावेजों की मदद से मौके पर ही राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। विभाग ने सभी सहायक कृषि अधिकारियों एवं कृषि पर्यवेक्षकों को ग्राम पंचायतवार किसान संगोष्ठियों का कार्यक्रम भेजकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
You may also like
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह