जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है। जयपुर यार्ड में एयर कॉन्कोर्स फेज 1 व 2 के कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इससे उत्तर पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। गाड़ी संख्या 51973 मथुरा-जयपुर रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी। यह केवल खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 51974 जयपुर-मथुरा रेलसेवा 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेलसेवा जयपुर-खातीपुरा के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 12403/20403 प्रयागराज-लालगढ़ रेलसेवा 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक (26 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी। यह केवल खातीपुरा तक ही संचालित होगी।
इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 12404/20404 लालगढ़-प्रयागराज 16 सितंबर से 11 अक्टूबर तक (26 फेरे) लालगढ़ के बजाय खातीपुरा से प्रस्थान करेगी। यह रेल सेवा लालगढ़-खातीपुरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 14854/14864/14866 जोधपुर-वाराणसी सिटी 2, 3, 6, 9, 10 और 11 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। कनकपुरा स्टेशन पर इसे 10 मिनट के लिए रोका जाएगा।
You may also like
शारदा यूनिवर्सिटी की BDS छात्रा सुसाइड मामले में महिला आयोग हुआ सख्त, यूपी DGP को दिए निर्देश
राघव चड्ढा कभी PM नहीं बनेगा... रोज सुबह परिणीति चोपड़ा से यह क्यों बुलवाते हैं पति, कपिल के शो में किया खुलासा
क्या आपकी टूथब्रशˈ हर सुबह आपको धीरे-धीरे ज़हर दे रही है? जानिए सच और बचाव के तरीके
एशिया कप में भारत-पाक मैच की मंजूरी मिलने पर भड़के अजहरुद्दीन, बोल दी ये बड़ी बाती
अगर आपकी कारˈ पानी में गिर जाए तो कैसे बचाएं अपनी जान? जानिए वो जरूरी कदम जो हर ड्राइवर और यात्री को पता होने चाहिए