राजस्थान के कोटा और बारां जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान अलग-अलग घटनाओं में छह किशोर पार्वती नदी में डूब गए। पुलिस उपाधीक्षक (एसपी) शिवन जोशी ने बताया कि चार लड़के, सोनू सुमन, मोहित सुमन, अशफाक और आयुष गुर्जर (सभी 16 से 17 वर्ष की आयु के), सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे कोटा के खातोली इलाके में राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित छुरा धाम के पास गहरे पानी में गिर गए।
नहाते समय पाँच किशोर बह गए
उन्होंने बताया कि आयुष का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकी तीन की तलाश के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। रविवार दोपहर बारां जिले के अटरू इलाके में भी ऐसी ही एक घटना घटी, जब पार्वती नदी में एक पुल के नीचे नहाते समय पाँच किशोर तेज़ बहाव में बह गए।
तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए
पुलिस ने बताया कि तीन किशोर तैरकर सुरक्षित निकल आए, जबकि अटरू के खेड़लीगंज निवासी विशाल (17) और सुभान मोहम्मद (13) डूब गए। सहायक उपनिरीक्षक बाबूलाल ने बताया कि सोमवार सुबह शव बरामद कर लिए गए और पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए।
You may also like
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी` पत्ता 15 खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
Asia Cup 2025: भारत बनाम बांग्लादेश, जान लीजिए कैसा रहा है दुबई की पिच का मिजाज़
शादी नहीं हुई लेकिन मां बनने` से नहीं डरीं इस मशहूर अभिनेत्री की कहानी बनी हज़ारों महिलाओं के लिए मिसाल
iQOO 15: लॉन्च से पहले ही बवाल काट रहा स्मार्टफोन, मिलेगा अब तक का सबसे दमदार डिस्प्ले-प्रोसेसर
Asia Cup 2025 Super Fours Match-4th: भारत बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए T20I हेड टू हेड रिकॉर्ड