हनुमानगढ़ में कैंसर की समय पर पहचान एवं प्राथमिक उपचार के लिए मोबाइल कैंसर डायग्नोसिस वैन के माध्यम से 21 से 25 अप्रैल तक जिले में पांच जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिसमें कैंसर के प्रति जागरूकता लाने का भी प्रयास किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मोबाइल कैंसर डायग्नोसिस वैन के माध्यम से 21 से 25 अप्रैल तक जिले में पांच जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
ये शिविर हनुमानगढ़ टाउन स्थित एमजीएम राजकीय जिला अस्पताल, सीएचसी रावतसर, सीएचसी संगरिया, सीएचसी पीलीबंगा एवं सीएचसी पल्लू में आयोजित किए जाएंगे। शिविर में ओपीडी समय के दौरान मौके पर ही मैमोग्राफी, सीबीई, ओरल विजुअल जांच, डिजिटल एक्स-रे, कोलपोस्कोप, वीआईए, बीपी, आरबीएस आदि जांचों की निशुल्क व्यवस्था रहेगी। मोबाइल वैन पर गले, गर्भाशय ग्रीवा, स्तन एवं फेफड़ों के कैंसर की जांच के सभी उपकरण उपलब्ध रहेंगे। मोबाइल वैन पर कैंसर विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, रेडियोग्राफर एवं नर्सिंग ऑफिसर की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
कैंसर की प्रारंभिक अवस्था में पहचान होने पर 90 प्रतिशत से अधिक कैंसर रोगियों का सम्पूर्ण उपचार संभव है। सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि 21 अप्रैल को हनुमानगढ़ टाउन के एमजीएम राजकीय जिला अस्पताल, 22 अप्रैल को सीएचसी रावतसर, 23 अप्रैल को सीएचसी संगरिया, 24 अप्रैल को सीएचसी पीलीबंगा तथा 25 अप्रैल को सीएचसी पल्लू में मोबाइल कैंसर डायग्नोसिस वैन के माध्यम से जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर का संदेश क्षेत्र के समस्त स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग अपनी जांच करा सकें।
You may also like
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह