गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बुधवार से भगत की कोठी और दानापुर स्टेशन के बीच समर हॉलीडे वीकली स्पेशल ट्रेन शुरू कर रहा है। 16 स्लीपर कोच वाली यह ट्रेन 26 जून तक कुल 10 फेरे लगाएगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों में नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए ट्रेन संख्या 04813 और 04814 भगत की कोठी-दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 23 अप्रैल से भगत की कोठी से और 24 अप्रैल से दानापुर से शुरू होगा।
इस ट्रेन में 16 स्लीपर, 4 जनरल और 2 गार्ड एसएलआर समेत कुल 22 कोच होंगे। त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन 04813 भगत की कोठी-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल (10 फेरे) 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5:20 बजे भगत की कोठी से रवाना होगी और गुरुवार को शाम 5:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी यात्रा पर, ट्रेन 04814 दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल (10 यात्राएं) 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से शाम 6:45 बजे प्रस्थान करेगी और शनिवार को 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. पर रुकेगी। -दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन।
You may also like
पत्नी से तलाक लेकर मालामाल हुआ पति. एक साथ मिलेंगे 66 करोड़. हर साल बीवी देगी 61 लाख रुपए ♩
Pahalgam Terror Attack: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने की सरकार से कड़े कदम उठाने की अपील
सहरसा महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह आयोजित
केंद्र ने 4 राज्यों में 14,096 करोड़ रुपये की 17 मेगा इंफ्रा परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने पर दिया ध्यान
पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, बोले- 'एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर'