भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में मामूली विवाद को लेकर युवक की हत्या के बाद दूसरे दिन शनिवार को भी माहौल गरम रहा। कस्बे के बाजार सुबह से ही बंद रहे और थाने के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उधर, माहौल को देखते हुए जहाजपुर कस्बा छावनी में तब्दील हो गया। दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव समेत अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वहां डेरा डाले हुए हैं। पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
एक जने को गिरफ्तार भी किया गया है। टोंक के छावनी निवासी सीताराम (25) पुत्र मोहन लाल कीर रिश्तेदार से मिलने कार से जहाजपुर आया था। उसके साथ उसके तीन साथी भी थे। शुक्रवार देर शाम धार्मिक स्थल के पास कार की टक्कर लगने से शरीफ मोहम्मद का सब्जी का ठेला पलट गया। घटना से आसपास मौजूद एक पक्ष के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने सीताराम को कार से बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी। हंगामा होने पर भीड़ जमा हो गई।
मारपीट में सीताराम को गंभीर चोटें आने पर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठन और कीर समाज के लोग मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में पूरा बस स्टैंड क्षेत्र बंद हो गया। जहाजपुर थाने और अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देर रात तक हंगामा चलता रहा। उधर, शनिवार सुबह से बाजार नहीं खुले। लोग ताम्बुतंकर थाने के बाहर बैठ गए। उन्होंने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। हंगामे को देखते हुए पूरे कस्बे में पुलिस बल तैनात है।
You may also like
ENG vs IND: दूसरे टेस्ट में सस्ते में आउट हुए Karun Nair तो फैंस ने सोशल मीडिया पर दिए फनी रिएक्शन
दबंगों ने किया करोड़ों के भूखंड पर कब्जे का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया
उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या पर भड़के चिराग पासवान, सरकार के लिए 'चिंता का विषय' बताया
क्या ऋतिक रोशन के निर्देशन में लौटेगा 'कृष' का जादू? जानें 'कृष 4' की खास बातें!
'अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे', गोपाल खेमका हत्याकांड पर CM नीतीश हुए एक्टिव, कांग्रेस बोली- इस्तीफा दे दो