Next Story
Newszop

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन से जयपुर-वाराणसी के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट, काठमांडू तक भी जुड़ाव संभव

Send Push

राजस्थान से वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी के लिए सीधी उड़ान शुरू करने का फैसला किया है। यह उड़ान 1 जून से शुरू होगी। जो प्रतिदिन वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी। इसके साथ ही यात्रियों को वाराणसी से नेपाल के काठमांडू के लिए भी सीधी उड़ान मिल सकेगी। 

दरअसल, 1 जून से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संचालित होगी। यह फ्लाइट वाराणसी से नेपाल की राजधानी काठमांडू भी जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1596 1 जून से शाम 5:30 बजे वाराणसी से जयपुर के लिए उड़ान भरेगी। इसी तरह फ्लाइट IX-1560 शाम 6 बजे जयपुर से वाराणसी जाएगी। यह फ्लाइट जयपुर से वाराणसी के लिए सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी। 

वहीं, यह फ्लाइट वाराणसी से काठमांडू भी जाएगी। ऐसे में इस फ्लाइट के शुरू होने से जयपुर से नेपाल जाने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले 27 अप्रैल को एयर इंडिया एक्सप्रेस ने जयपुर से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट के लिए सीधी उड़ान शुरू की थी। यह फ्लाइट जयपुर से हिंडन और हिंडन से जयपुर के लिए सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संचालित की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now